Jio Hotstar मर्जर से पहले दिल्ली के इस युवक ने खरीदा Domain, अब मांग रहा इतने करोड़
Jio Hotstar मर्जर के पहले दिल्ली का यह 28 वर्षीय ऐप डेवलपर JioHotstar.com डोमेन को खरीद लिया है. इसके साथ ही अब इस डोमेन के लिए ₹1 करोड़ से अधिक की मांग कर रहा है. इस ऐप डेवलपर ने अपना नाम गुप्त रखने का फैसला लिया है.
Jio Cinema और Hotstar के मर्जर की चर्चाएं काफी तेज है. इसी बीच एक ऐप डेवलपर ने पूरा अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया है. Jio Hotstar मर्जर के पहले दिल्ली का यह 28 वर्षीय ऐप डेवलपर JioHotstar.com डोमेन को खरीद लिया है. इसके साथ ही अब इस डोमेन के लिए ₹1 करोड़ से अधिक की मांग कर रहा है. वह इस पैसों से University of Cambridge में MBA करना चाहता है.
इस ऐप डेवलपर ने अपना नाम गुप्त रखने का फैसला लिया है. इस युवक ने पहले भी Cambridge University में कुछ समय बिताया है. वहां उसने शॉर्ट टर्म प्रोग्राम किया, लेकिन कोविड महामारी के दौरान इसे ऑनलाइन पूरा करना पड़ा. वह एक बार फिर फुल टाइम MBA कोर्स के लिए वापस लौटेंगे. जिसका खर्च JioHotstar.com डोमेन को बेचकर करेगा.
1 करोड़ रुपए की मांग
सितंबर 2023 में JioCinema और Hotstar के बीच मर्जर की अफवाहें उड़ रही थी. तभी उसने ₹5,000 से कम में डोमेन रजिस्टर कर लिया था. इसके बाद डेवलपर ने सीधे रिलायंस से संपर्क करने की कोशिश की. कई अधिकारियों को ईमेल भेजने और कोई जवाब न मिलने के बाद, उन्होंने JioHotstar.com साइट पर एक पत्र लिखा जिसमें उसने अपने एमबीए के लिए ₹1 करोड़ मांगे. अब रिलायंस ने उस युवक से संपर्क किया है. उन्होंने कथित तौर पर उसे केवल उनके रजिस्ट्रेशन फीस की पेशकश की है. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
यहां से मिला आइडिया
इस ऐप डेवलपर ने लेटर में अपने साइन के जगह ड्रीमर लिख रखा है. इसके साथ ही इस शख्स ने लिखा कि मुझे याद है जब रिलायंस ने म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस Saavn को खरीदा था तब उसके बाद इस म्यूजिक सर्विस ऐप को Jio Saavn नाम दिया गया था. इसलिए उसे लगा की इस बार भी ऐसा ही कुछ हो सकता है. ऐसे में इसने Jio Hotstar का Domain खरीद लिया.