Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में बड़ी गिरावट आई. वैश्विक बाजार में कमजोर डिमांड और अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोना अब 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ यह अपने स्तर पर स्थिर रही.
Gold Price Today: सप्ताह की शुरुआत में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 550 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 98,570 रुपये पर आ गया. शनिवार को यही सोना 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. यानी पिछले दो दिन में सोने के भाव में करीब 550 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम भी 500 रुपये घटकर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. इसके अलावा चांदी के रेट्स में लगातार दूसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
क्यों आई गिरावट?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में यह गिरावट वैश्विक बाजार में कमजोर रुख, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और ऊंचे स्तरों पर निवेशकों की प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अमेरिका के मजबूत जॉब मार्केट डेटा से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हुई हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव बना है. साथ ही, घरेलू बाजार में भी फिजिकल डिमांड कमजोर है.
क्या है इंटरनेशनल बाजार का हाल?
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड USD 38.95 यानी 1.17 फीसदी गिरकर USD 3,297.69 प्रति औंस पर आ गया. PL कैपिटल के CEO संदीप रायचुरा ने कहा कि हाल ही में अमेरिका और दूसरे देशों के बीच व्यापारिक तनाव कम होने और सीजफायर जैसी घोषणाओं के चलते सोने की सुरक्षित निवेश की मांग थोड़ी घटी है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि केंद्रीय बैंक अब भी हर साल 1,000 टन से ज्यादा सोना खरीद रहे हैं, इसलिए लंबे समय तक कीमतों में स्थिरता बनी रह सकती है.
इधर, LKP सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इस हफ्ते बुधवार को US फेड की FOMC (Federal Open Market Committee) मीटिंग के मिनट्स जारी होंगे, जिससे यह संकेत मिल सकते हैं कि फेडरल रिजर्व अपनी मौद्रिक नीति में किस दिशा में जाएगा. इसका सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन