एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली

MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के भाव में शुक्रवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद तेज गिरावट दर्ज की गई. मुनाफावसूली और डॉलर की मजबूती के चलते सिल्वर करीब 16 फीसदी टूट गया, हालांकि जनवरी महीने में अब भी चांदी मजबूत बढ़त के साथ बनी हुई है.

सोने और चांदी की कीमत Image Credit: FreePik

Silver Price Crash: MCX पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी के भाव में शुक्रवार, 30 जनवरी को भारी गिरावट देखने को मिली. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सिल्वर में तेज मुनाफावसूली हुई, जिससे कीमत करीब 16 फीसदी तक टूट गई. गुरुवार, 29 जनवरी को जहां चांदी 4,20,048 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई पर थी, वहीं एक दिन बाद यानी शुक्रवार को इसमें लगभग 62,900 रुपये प्रति किलो की गिरावट आ गई. यह डाटा दोपहर 03:40 के आस-पास की है. डॉलर के मजबूत होने और ग्लोबल बाजारों में कमजोरी का असर भी चांदी की कीमतों पर पड़ा. हालांकि इतनी बड़ी गिरावट के बावजूद, जनवरी महीने में सिल्वर अब भी मजबूत बढ़त बनाए हुए है और यह महीना चांदी के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला माना जा रहा है.

सोना भी टूटा

मार्च डिलीवरी वाला सोना भी तकरीबन 8 फीसदी यानी 14,660 रुपये टूटकर 1,65,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इससे पहले, चांदी के साथ-साथ सोना भी हर रोज नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ता हुआ दिख रहा था. लेकिन आज उसमें भी बढ़ी गिरावट आई है.

महीने भर की चमक बरकरार

सोने-चांदी में आज भले ही गिरावट आई हो, लेकिन जनवरी महीने में इन कीमती धातुओं ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. जनवरी में अब तक सोने की कीमतें 24 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुकी है और यह लगातार छठे महीने बढ़त की ओर है. यह जनवरी 1980 के बाद का सबसे बड़ा मासिक उछाल माना जा रहा है. इससे इतर, चांदी ने भी इतिहास रच दिया है. जनवरी में अब तक चांदी की कीमत 62 फीसदी तक उछल चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में 7 फीसदी से अधिक की तेज गिरावट दर्ज की गई और भाव $5,000 प्रति औंस के नीचे आ गया। अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और नए अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन की जल्द नियुक्ति की उम्मीदों के कारण सोने पर दबाव देखने को मिला। स्पॉट गोल्ड 7.5 फीसदी टूटकर 0947 GMT पर $4,992.05 प्रति औंस पर आ गया। वहीं फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में 6.4 फीसदी की गिरावट आई और इसका भाव $4,985 प्रति औंस पर पहुंच गया।

क्यों टूटा भाव?

पिछले सत्र में जोरदार तेजी के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयर के चयन की अपनी योजना का ऐलान किया. इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि फेड को एक ज्यादा सख्त (हॉकिश) चेयर मिल सकता है, जो ब्याज दरों को लेकर कड़ा रुख अपना सकता है. इससे अमेरिकी डॉलर को मजबूती मिलने की उम्मीद बनी, जिसका दबाव सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं पर पड़ा. इसके अलावा, बाजार में भारी सट्टेबाजी और निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली किए जाने के कारण भी कीमती धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढे़ें- वंदे भारत तो आ गई, पर अब भी ऑन डिमांड टिकट दूर की कौड़ी, जानें कहां चूक रही है रेलवे, यात्रियों को चाहिए ये सहूलियतें

Latest Stories

डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के लिए केविन एम. वॉर्श को चुना, जेरोम पॉवेल की लेंगे जगह

खत्म हो गया चांदी का खेल! आज आई भारी गिरावट के बाद क्या है एक्सपर्ट की राय, जानें- तुरंत बेचें या होल्ड करें

रुपये में गिरावट का सिलसिला जारी, शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 92.02 पर पहुंचा

वंदे भारत तो आ गई, पर अब भी ऑन डिमांड टिकट दूर की कौड़ी, जानें कहां चूक रही है रेलवे, यात्रियों को चाहिए ये सहूलियतें

Gold-Silver Rate Today 30 Jan 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसले सोना-चांदी, MCX पर 5% टूटा गोल्‍ड, सिल्‍वर भी ₹16000 से ज्‍यादा सस्‍ती

Gold की रफ्तार तो देखिए, इसके आगे झुकी यह दिग्गज क्रिप्टो कंपनी; स्विट्जरलैंड के बंकर में जमा किया 140 टन सोना