CA परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी, पुराने एडमिट कार्ड से चल जाएगा काम; देखें पूरी लिस्ट

भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने साल 2025 की CA परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की हैं. अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 के बीच होगा. पहले ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई तक होनी थीं, लेकिन देश में सुरक्षा स्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था.

CA exams 2025: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने साल 2025 की CA परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की हैं. अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 के बीच होगा. पहले ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई तक होनी थीं, लेकिन देश में सुरक्षा स्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. ICAI ने इस सप्ताह पहले परीक्षाओं को टालने की घोषणा की थी. हालांकि, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 की परीक्षा शेड्यूल 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को ही होगी.

ICAI ने नोटिफिकेशन में कहा, “देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार के कारण सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और INTT-AT (PQC) परीक्षाएं, जो पहले 9 से 14 मई को होनी थी. यह अब 16 से 24 मई को आयोजित होंगी.” ऐसे में आइए इन तारीखों पर नजर डालते है.

फाइनल परीक्षा (ग्रुप II)

इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II)

वेबसाइट पर रखें नजर

परीक्षाएं उसी परीक्षा केंद्र और उसी समय पर होंगी. पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड नई तारीखों के लिए भी मान्य होंगे. ICAI ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर परीक्षा की किसी तारीख को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए जानकारी के लिए ICAI की वेबसाइट (icai.org) पर नजर रखें.