CA परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी, पुराने एडमिट कार्ड से चल जाएगा काम; देखें पूरी लिस्ट
भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने साल 2025 की CA परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की हैं. अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 के बीच होगा. पहले ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई तक होनी थीं, लेकिन देश में सुरक्षा स्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था.

CA exams 2025: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI) ने साल 2025 की CA परीक्षाओं के लिए नई तारीखें जारी की हैं. अब ये परीक्षाएं 16 मई से 24 मई 2025 के बीच होगा. पहले ये परीक्षाएं 9 मई से 14 मई तक होनी थीं, लेकिन देश में सुरक्षा स्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया था. ICAI ने इस सप्ताह पहले परीक्षाओं को टालने की घोषणा की थी. हालांकि, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाउंडेशन मई-2025 की परीक्षा शेड्यूल 15, 17, 19 और 21 मई 2025 को ही होगी.
ICAI ने नोटिफिकेशन में कहा, “देश में सुरक्षा स्थिति में सुधार के कारण सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और INTT-AT (PQC) परीक्षाएं, जो पहले 9 से 14 मई को होनी थी. यह अब 16 से 24 मई को आयोजित होंगी.” ऐसे में आइए इन तारीखों पर नजर डालते है.
फाइनल परीक्षा (ग्रुप II)
- पेपर 1 – इंटरनेशनल टैक्स ट्रांसफर प्राइसिंग, पेपर 5 (इनडायरेक्ट टैक्स लॉ, इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट): यह पहले 10 मई (शनिवार) को थी, अब 16 मई (शुक्रवार) को होगी.
- पेपर 2 – इंटरनेशनल टैक्स प्रैक्टिस, पेपर 6 (इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस, इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट): यह पहले 13 मई (मंगलवार) को थी, अब 18 मई (रविवार) को होगी.
इंटरमीडिएट परीक्षा (ग्रुप II)
- पेपर 4 (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग): यह पहले 9 मई (शुक्रवार) को थी, अब 20 मई (मंगलवार) को होगी.
- पेपर 5 (ऑडिटिंग एंड एथिक्स): यह पहले 11 मई (रविवार) को थी, अब 22 मई (गुरुवार) को होगी.
- पेपर 6 (फाइनेंशियल मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट): यह पहले 14 मई (बुधवार) को थी, अब 24 मई (शनिवार) को होगी.
वेबसाइट पर रखें नजर
परीक्षाएं उसी परीक्षा केंद्र और उसी समय पर होंगी. पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड नई तारीखों के लिए भी मान्य होंगे. ICAI ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर परीक्षा की किसी तारीख को केंद्र या राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नए जानकारी के लिए ICAI की वेबसाइट (icai.org) पर नजर रखें.
Latest Stories

कैसे एक भारतीय के शुरू किए गए बैंक पर आज जापानी का हो गया राज; 22 साल में कहां हुई चूक

गर्मी के साथ बढ़ा बिजली का बोझ, मई-जून में दिल्ली के ग्राहकों को देना होगा ज्यादा बिल

नेशनल इमरजेंसी में प्राइवेट कंपनी के गैस-पेट्रोल पर सरकार का होगा पहला हक, जानें नए ड्राफ्ट के नियम
