Nifty Outlook Jan 23: कमजोर बना हुआ है नियर-टर्म ट्रेंड, हाई वेव टाइप कैंडल से मिल रहा उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत

Nifty Outlook Jan 23: एक्सपर्ट्स ने 23 जनवरी के निफ्टी आउटलुक को लेकर कहा है कि फिलहाल ट्रेडर्स को महत्वपूर्ण लेवल्स पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और उसी के अनुसार पोजीशन लेनी चाहिए. डेली चार्ट पर ऊपरी और निचली शैडो के साथ एक छोटी लाल कैंडल बनी.

निफ्टी आउटलुक 23 जनवरी. Image Credit: Getty image

गुरुवार, 22 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में हाल की बिकवाली के बाद शॉर्ट कवरिंग और जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने के संकेतों के बीच पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के कारण अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बाजार में यह उछाल अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव कम होने की वजह से आया है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अपना रुख नरम कर लिया है. एक्सपर्ट्स ने 23 जनवरी के निफ्टी आउटलुक को लेकर कहा है कि फिलहाल ट्रेडर्स को महत्वपूर्ण लेवल्स पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और उसी के अनुसार पोजीशन लेनी चाहिए.

मजबूत ग्लोबल संकेतों से टूटा गिरावट का सिलसिला

HDFC सिक्योरिटीज के HDFC सिक्योरिटीज के नंदीश शाह ने कहा कि निफ्टी ने तीन सेशन की गिरावट को रोकते हुए एक वोलेटाइल सेशन के बाद 132 अंकों की बढ़त के साथ 25,289 पर बंद हुआ, जिसने प्रमुख टेक्निकल लेवल का टेस्ट किया. इंडेक्स 187 अंकों की बढ़त के साथ खुला और सुबह 10 बजे के बाद पलटने से पहले पहले 45 मिनट तक मजबूत बना रहा, 267 अंक गिरकर 25,168 पर आ गया, आखिरी घंटे में 200DEMA (25,164) पर ठीक सपोर्ट मिला, जिससे 164 अंकों की तेज रिकवरी हुई. NSE कैश मार्केट टर्नओवर पिछले सेशन की तुलना में 3 फीसदी कम रहा.

निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें मीडिया, PSU बैंक, और फार्मा ने सबसे मजबूत बढ़त दर्ज की. ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया, निफ्टी मिडकैप 100 1.34% बढ़ा और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.76% की बढ़त हुई. 9 सेशन के बाद मार्केट की स्थिति पॉजिटिव हो गई, BSE एडवांस-डिक्लाइन रेश्यो बढ़कर 2.33 हो गया, जो तीन महीने का उच्चतम स्तर है, जो मिड और स्मॉल-कैप सेगमेंट में खरीदारी की रुचि में महत्वपूर्ण सुधार का संकेत देता है़.

भारतीय रुपया

भारतीय रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 6 पैसे मजबूत होकर 91.63 के स्तर पर बंद हुआ, जिससे गिरावट का सिलसिला टूट गया. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा यूरोप के खिलाफ टैरिफ की धमकी वापस लेने के बाद ग्लोबल रिस्क लेने की क्षमता में सुधार होने से करेंसी स्थिर हो गई.

निफ्टी 200-DMA से ऊपर आया, लेकिन वोलैटिलिटी अधिक रही

एंजेल वन इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट,राजेश भोसले ने कहा, ‘गिफ्ट निफ्टी से मिले पॉजिटिव संकेतों के कारण, मार्केट में गैप-अप ओपनिंग हुई, निफ्टी बुधवार के हाई से ऊपर खुला. शुरुआती घंटे में कीमतें ओपनिंग के फायदे को आगे बढ़ाती रहीं. हालांकि, इसके बाद का सेशन दोनों तरफ उतार-चढ़ाव वाला रहा. आखिरकार, निफ्टी ऊंचे स्तर पर बने रहने में कामयाब रहा और लगभग 25300 के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें लगभग 0.53% की बढ़त दर्ज की गई.’

राजेश भोसले ने बताया कि इंडेक्स ने लगातार तीन दिनों की गिरावट को खत्म किया, जिससे मार्केट के पार्टिसिपेंट्स, खासकर मिडकैप सेगमेंट को कुछ राहत मिली, जो पिछले हफ्ते से भारी दबाव में था, लेकिन आज के सेशन में इसमें अच्छी तेजी देखी गई. जैसा कि हमने अपने पिछले आउटलुक में बताया था, निफ्टी ने 200-DMA के पास “स्पिनिंग बॉटम” पैटर्न बनाया और कीमतों के इस फॉर्मेशन के ऊपरी सिरे के पास बंद होने से पता चलता है कि बुल वापस आने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके बावजूद, मार्केट अभी भी पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है और चल रही जियोपॉलिटिकल चिंताओं, EU ट्रेड डील के आसपास के डेवलपमेंट्स और आने वाले यूनियन बजट के कारण अगले कुछ सेशन में वोलैटिलिटी बनी रहने की संभावना है. इसलिए ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे लापरवाह न हों और बेवजह के जोखिम से बचने के लिए सोच-समझकर ट्रेड करें.

इमिडिएट सपोर्ट

उन्होंने कहा कि लेवल्स के नजरिए से 200-DMA के आसपास 25100-25000 का जोन इमिडिएट सपोर्ट बना हुआ है, जबकि बुधवार का लो 24900 के पास एक महत्वपूर्ण लेवल बना हुआ है. ऊपर की तरफ, हाल की गिरावट के रिट्रेसमेंट लेवल्स 25475 (38.2%) और 25650 (50%), जो 89-DMA के साथ मेल खाते हैं, इमिडिएट रेजिस्टेंस जोन के रूप में देखे जा रहे हैं. ट्रेडर्स को इन महत्वपूर्ण लेवल्स पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और उसी के अनुसार पोजीशन लेनी चाहिए.

निफ्टी

बैंक निफ्टी

नियर-टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, नागराज शेट्टी ने आज के मार्केट परफॉर्मेंस पर अपनी राय शेयर की है. उन्होंने कहा कि हाल ही में लगभग 25000 के निचले स्तर पर काफी उतार-चढ़ाव दिखाने के बाद, निफ्टी गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी तरह से ऊपर चढ़ा और 132 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. 187 अंकों के गैप-अप के साथ खुलने के बाद, सेशन के शुरुआती हिस्से में मार्केट और ऊपर गया. बीच में 25400 के ऊपरी स्तर के पास प्रॉफिट बुकिंग हुई, लेकिन आखिर में मार्केट रिकवर हो गया.

छोटी लाल कैंडल

डेली चार्ट पर ऊपरी और निचली शैडो के साथ एक छोटी लाल कैंडल बनी. टेक्निकली, यह मार्केट एक्शन हाई वेव टाइप कैंडल पैटर्न बनने का संकेत देता है. पिछले दो सेशन में हाई वेव टाइप कैंडल बनने से मार्केट में उतार-चढ़ाव बढ़ने का संकेत मिलता है. गुरुवार को अहम 200-डे EMA सपोर्ट फिर से हासिल हो गया और निफ्टी इसके ऊपर बंद हुआ.

नियर-टर्म ट्रेंड

मार्केट का कुल मिलाकर नियर-टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है, लेकिन शॉर्ट-टर्म उछाल दिख रहा है. 25500 से ऊपर एक टिकाऊ तेजी निफ्टी के लिए नियर-टर्म बॉटम रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि कर सकती है. दूसरी ओर यहां से कोई भी कमजोरी निफ्टी को नियर-टर्म में लगभग 24900-25000 के हाल के स्विंग लो तक नीचे खींच सकती है.

यह भी पढ़ें: धरातल पर इंडिगो का मुनाफा, दिसंबर तिमाही में 77 फीसदी गिरा; ऑपरेशनल दिक्कतों से लगा कमाई को झटका

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑल टाइम हाई के बाद 1088 रुपये लुढ़का सोना, अब 1.60 लाख के तरफ होगी उड़ान या टूटेगा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

धरातल पर इंडिगो का मुनाफा, दिसंबर तिमाही में 77 फीसदी गिरा; ऑपरेशनल दिक्कतों से लगा कमाई को झटका

ट्रंप के टैरिफ को धता बता देगी ये ट्रेड डील, नई इबारत लिखेंगे भारत और यूरोपीय संघ; जानें- इंडिया को क्या मिलेगा

रिकॉर्ड हाई के बाद चांदी में मचा भूचाल, 1 दिन में ₹14000 से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, जानें क्‍यों आई गिरावट

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद Air India की ग्रोथ पटरी से उतरी, रिपोर्ट में ₹15000 करोड़ के नुकसान का अनुमान

Tanishq या कल्‍याण नहीं ये ज्‍वेलरी स्‍टॉक है उभरता सितारा, Q3 रिजल्‍ट दमदार, जानें कौन है 162 साल पुरानी कंपनी का मालिक