2026 तक 29300 पहुंचेगा Nifty, इन सेक्टर्स में दिखेगा सबसे ज्यादा दम; ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का बड़ा अनुमान

Nomura ने अनुमान लगाया है कि 2026 के अंत तक निफ्टी 29300 तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 12 फीसदी अधिक है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ, बेहतर अर्निंग्स और स्थिर नीतियां बाजार को सपोर्ट करेंगी. ब्रोकरेज ने बताया कि पिछले साल बाजार की कमजोरी के बाद वैल्यूएशन आकर्षण हुए हैं.

2026 के अंत तक निफ्टी 29300 तक पहुंच सकता है. Image Credit:

Economic Growth: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने भारत के शेयर बाजार पर अपना ताजा अनुमान जारी किया है. फर्म का कहना है कि 2026 के अंत तक Nifty 29300 के स्तर को छू सकता है, जो मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी ऊपर है. रिपोर्ट के अनुसार अगले दो साल में आर्थिक गति मजबूत होने, नीतिगत सपोर्ट मिलने और कम वैल्यूएशन चिंता के कारण बाजार में नई तेजी दिखाई दे सकती है. पिछले कुछ महीनों में सेंसेक्स और निफ्टी पहले ही अपने 14 महीने के नए हाई तक पहुंच चुके हैं. अब Nomura का अनुमान अन्य ग्लोबल फर्मो HSBC और JP Morgan की तरह ही पॉजिटिव दिख रहा है.

बाजार के लिए Nomura का बड़ा अनुमान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Nomura ने अपने ताजा नोट में कहा है कि अगले दो साल में आर्थिक स्थिति मजबूत रहने की उम्मीद है. इसी आधार पर Nifty को 2026 के अंत तक 29300 तक पहुंचने का अनुमान दिया गया है. फर्म का मानना है कि भारत की अंडरपरफॉर्मेंस के बाद अब वैल्यूएशन काफी हद तक आकर्षण स्तर पर आ चुके हैं. इससे निवेशकों का भरोसा भी मजबूत हुआ है.

मई 2025 के बाद बदले Nomura के विचार

Nomura ने माना कि मई 2025 तक वह वैल्यूएशन को लेकर चिंतित था. उस दौरान अमेरिका की इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद बाजार स्थिर हुआ और इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की. इसकी वजह से ब्रोकरेज ने अपनी चिंता हटाई और अब भारत के लिए मजबूत अनुमान जारी किया है.

बेहतर आर्थिक माहौल से बढ़ी उम्मीद

रिपोर्ट में कहा गया है कि शांत भू-राजनीतिक माहौल, मजबूत आर्थिक संकेत और कुछ सेक्टरों में साइक्लिकल रिकवरी ने वैल्यूएशन को और मजबूत आधार दिया है. लगातार बढ़ते घरेलू निवेश और अच्छे कॉर्पोरेट नतीजों ने भी बाजार को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

ये भी पढ़ें- Gold Rate today: सोने में दिखी मामूली बढ़त तो चांदी हुई 3400 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती, मुनाफावसूली से लगा ब्रेक

किन सेक्टरों में दिखेगी तेजी

Nomura ने कहा है कि आने वाले समय में कमर्शियल व्हीकल, फार्मा, आईटी और नॉन बैंक लेंडर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा फर्म ने वित्तीय सेवाओं, कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी, रियल एस्टेट, इंटरनेट, सीमेंट, टेलीकॉम और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर ओवरवेट रहने की सलाह दी है. वही कंज्यूमर सामान, इन्फ्रास्ट्रक्चर और हेल्थकेयर सर्विसेज को लेकर सतर्क रहने की बात कही है.

2026 के लिए Nomura के टॉप स्टॉक

ब्रोकरेज ने 2026 के लिए अपने टॉप पिक्स भी जारी किए हैं. इनमें ICICI Bank, Axis Bank, Infosys, UltraTech Cement, Mahindra and Mahindra और Bajaj Finance शामिल हैं. Nomura का कहना है कि ये कंपनियां मजबूत फंडामेंटल और बेहतर ग्रोथ अनुमान के कारण अगले दो साल में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं.

ग्लोबल रिस्क भी मौजूद

Nomura ने चेतावनी दी है कि कुछ सिक्योरिटीज जिनके वैल्यूएशन बहुत अधिक है, वे आगे कोई रिटर्न नहीं दे सकती हैं. इसके अलावा ग्लोबल स्तर पर जोखिम प्रीमियम बढ़ना, कमोडिटी की कीमतों में उछाल और भू राजनीतिक तनाव बाजार के लिए बड़े जोखिम बन सकते हैं.

Latest Stories