Gold Rate today: सोने में दिखी मामूली बढ़त तो चांदी हुई 3400 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ती, मुनाफावसूली से लगा ब्रेक

सोने-चांदी की तेजी आज, 2 दिसंबर को फीकी पड़ती नजर आई. सोने ने धीमी शुरुआत करते हुए एमसीएक्‍स पर मामूली बढ़त दर्ज की, लेकिन रिटेल में इसकी कीमतें लुढ़क गई हैं. वहीं चांदी में आज जोरदार गिरावट देखने को मिली है. तो आज क्‍या है रेट देखें डिटेल.

सोने-चांदी की कीमत Image Credit: Kanishka Sonthalia/Bloomberg/Getty Images

Gold and Silver price today: सोने-चांदी में पिछले कुछ समय से दिख रही तेज रैली आखिरकार थम गई है. मंगलवार, 2 दिसंबर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों ने धीमी शुरुआत की. इसमें मुनाफावसूली लगातार बनी हुई है. वहीं चांदी की कीमतों में तो 1.84% की जबरदस्‍त गिरावट दर्ज की गई. यानी आज चांदी के दाम 3400 रुपये से ज्‍यादा कम हो गए है.

MCX पर गोल्ड आज ₹1,27,593प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव ₹1,27,315 था. यानी इसमें मामूली बढ़त देखने को मिली, लेकिन चांदी ने नरमी दिखाई. ये 3,436 रुपये गिरकर 174,764 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

इंटरनेशल मार्केट में कैसा है हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी सोने के दाम फिसले, जिसके चलते ये 0.4 फीसदी गिरकर 4,217.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता नजर आया. जबकि पिछले सत्र में ये छह हफ्तों के उच्चतम स्तर तक पहुंचे थे. निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग की, साथ ही अब सबकी नजरें फेड चेयर जेरोम पॉवेल के भाषण और आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर हैं, जो ब्याज दर में कटौती के संकेत दे सकते हैं.

रिटेल में कितनी है कीमत?

कैरटलेन पर 22 ग्राम सोने की कीमत आज 12314 रुपये प्रति ग्राम दर्ज की गई. जबकि बुलियन वेबसाइट पर सोना 400 रुपये सस्‍ता होकर 130,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 2950 रुपये लुढ़ककर 178,730 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.

यह भी पढ़ें: कोहिनूर से कम नहीं ये 3 रेलवे स्‍टॉक्‍स, ₹90000 करोड़ तक के ऑर्डर बुक पर बैठी कंपनियां, ग्रोथ पकड़ सकती है रफ्तार

क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय?

जानकारों के मुताबिक सोना छह हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद गिरा है क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की है. बाजार में अगले हफ्ते होने वाली संभावित US रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं. अब सबकी नजरें आज फेड चेयर पॉवेल के भाषण पर होंगी. ट्रेडर्स अभी फेड की अगली बैठक में 25 bps की कटौती की 88% संभावना देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.