Incred की अगुवाई में OYO ने जुटाए ₹125 करोड़, 12 होटल अधिग्रहण का प्लान; प्रीमियम सेगमेंट में एक्सपेंशन की तैयार
Incred की अगुवाई में OYO Assets ने ताजा फंडिंग राउंड में 125 करोड रुपया जुटाया है. Prism द्वारा समर्थित यह प्लेटफॉर्म देशभर में प्रीमियम और मिड–प्रीमियम श्रेणी के होटलों के अधिग्रहण और एक्सपेंशन पर फोकस करता है. कंपनी का लक्ष्य इस वित्त वर्ष में 12 होटल अधिग्रहण करना है, जिनमें से 7 पर बातचीत आगे बढ़ चुकी है.
OYO Assets funding: होटल सेक्टर की मशहूर कंपनी OYO Assets को ताजा फंडिंग राउंड में बड़ा निवेश मिला है. कंपनी के पैरेंट Prism द्वारा समर्थित यह प्लेटफॉर्म देशभर में प्रीमियम और मिड–प्रीमियम श्रेणी के होटलों के अधिग्रहण और विकास पर फोकस करता है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Incred ने किया, जिसमें कई संस्थागत और निजी निवेशकों ने भाग लिया. ताजा निवेश कंपनी को रणनीतिक लोकेशन्स पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने, नए होटलों के अधिग्रहण को गति देने और अपने ऐसेट मैनेजमेन्ट मॉडल को और बेहतर बनाने में मदद करेगा.
OYO Assets ने जुटाए 125 करोड रुपया
PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि OYO Assets, जिसे Sunday Proptech के नाम से भी जाना जाता है, को इस नये निवेश में कुल 125 करोड रुपया प्राप्त हुआ है. कंपनी प्रीमियम और मिड–प्रीमियम होटल कैटेगरी में विस्तार की योजना पर काम कर रही है और यह फंडिंग उसके लिये विकास का महत्वपूर्ण अवसर लेकर आई है.
निवेश से कंपनी के विस्तार को मिलेगी गति
इक्विटी इनफ्यूजन के बाद OYO Assets अब देश के प्रमुख बिजनेस और लीजर डेस्टिनेशन्स में अपने ऐसेट बेस को तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष में 12 होटल अधिग्रहण किये जाएं, जिनमें से 7 होटलों के लिये बातचीत काफी आगे पहुंच चुकी है. इन नये होटलों को Prism की पोर्टफोलियो ब्राण्ड्स जैसे Sunday Hotels, Palette Hotels, Townhouse और कुछ यूएस ब्राण्ड्स के अंतर्गत ऑपरेट किया जाएगा.
Incred ने की कंपनी की रणनीति और प्रदर्शन की सराहना
Incred के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर सौरभ झालारिया ने PTI को बताया कि “इस कैपिटल से प्लेटफॉर्म की बड़े पैमाने पर हाई–क्वालिटी ऐसेट्स खरीदने और मजबूत फाइनेंशियल डिसिप्लिन बनाए रखने की क्षमता बढ़ेगी.”
होटल इंडस्ट्री में ऑर्गनाइज कैपिटल का बढ़ता दबदबा
निवेश एक्सपर्ट का मानना है कि भारत का होटल और लीजर सेक्टर अब ऑर्गनाइज कैपिटल का प्रमुख आकर्षण बनता जा रहा है. ऐसे में Sunday Proptech जैसे प्लेटफॉर्म, जो योजनाबद्ध ढंग से ऐसेट अधिग्रहण और प्रबंधन कर रहे हैं, उन्हें आगे और निवेश मिलने की संभावना है. अतिरिक्त पूंजी के साथ कंपनी अब आक्रामक रूप से उन होटल अवसरों की तलाश करेगी जो आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हों.
यह भी पढ़ें: GMP में ताबड़तोड़ उछाल! शुरुआती गिरावट के बाद IPO का प्रीमियम 20% पर पहुंचा; क्या मिलेगी शानदार लिस्टिंग?