Swiggy Pre-Advance Service: अब 122 स्टेशनों पर फूड ऑन ट्रेन, 4 दिन पहले तक कर सकेंगे प्री-ऑर्डर
स्विगी ने ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी फूड ऑन ट्रेन सेवा को देशभर के 122 रेलवे स्टेशनों तक बढ़ा दिया है. साथ ही कंपनी ने प्री-ऑर्डर विंडो को 24 घंटे से बढ़ाकर 96 घंटे यानी 4 दिन कर दिया है, जिससे यात्री पहले से अपने पसंदीदा भोजन की बुकिंग कर सकेंगे.
Swiggy Pre-Advance Service: देशभर में ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है. स्विगी ने घोषणा की है कि उसकी फूड ऑन ट्रेन सेवा अब 122 रेलवे स्टेशनों तक पहुंच चुकी है. नई सूची में आनंदपुर (आंध्र प्रदेश), मदुरै (तमिलनाडु), अलवर (राजस्थान), कोझिकोड (केरल), खुर्दा रोड (ओडिशा), यशवंतपुर (कर्नाटक) और गोंडा (उत्तर प्रदेश) जैसे अहम स्टेशन शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने प्री-ऑर्डर की समय सीमा भी 24 घंटे से बढ़ाकर 96 घंटे यानी पूरे 4 दिन कर दी है. इससे यात्रियों को अपने मनपसंद भोजन की पहले से तैयारी करने और बिना झंझट के यात्रा का आनंद लेने में और आसानी होगी.
त्योहारी सीजन में यात्रियों की पहली पसंद बना ‘फूड ऑन ट्रेन’
इस साल 16 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक चले त्योहारों के दौरान लाखों लोग घर की ओर यात्रा कर रहे थे. इन दिनों स्विगी की ‘फूड ऑन ट्रेन’ सर्विस को यात्रियों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिला. सफर के बीच भी लोग अपनी पसंदीदा त्योहारों वाले स्वाद का मजा लेना चाहते थे और स्विगी ने उसे पूरा करने में अहम भूमिका निभाई. त्योहारी भीड़ के दौरान सबसे ज्यादा जिन ब्रांडों से ऑर्डर किया गया, उनमें हल्दीराम’s, पैराडाइस बिरयानी, अड्यार आनंद भवन (A2B), होटल आर्याज, अन्नई रेस्टोरेंट, रोमनस पिज्जा & बर्गर और मैकडॉनल्ड्स शामिल रहे. इस ट्रेंड से साफ पता चलता है कि यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर स्थानीय लोकप्रिय रेस्टोरेंट और राष्ट्रीय ब्रांड दोनों से भरोसेमंद भोजन पाने की सुविधा मिल रही है.
स्विगी नेतृत्व का बयान
स्विगी के वीपी- फूड स्ट्रैटेजी, कस्टमर एक्सपीरियंस और न्यू इनिशिएटिव्स, दीपक मलू ने कहा, “भारत में त्योहार और स्वाद साथ-साथ चलते हैं. लोग सफर पर हों, तब भी पसंदीदा पकवान खाने की इच्छा कम नहीं होती. इस फेस्टिव सीजन में हजारों यात्रियों ने स्विगी की ‘फूड ऑन ट्रेन’ सर्विस को अपनाया. कोच में बैठे परिवारों ने बिरयानी, डोसा, मिठाइयां और थाली जैसे अपने पसंदीदा व्यंजन साझा किए. 122 स्टेशनों का विस्तृत नेटवर्क और 4 दिन की प्री-बुकिंग सुविधा यात्रियों को और भी आरामदायक अनुभव देगी.”
भारत के हर स्वाद को जोड़ती यह नई पहल
नए जोड़े गए हर स्टेशन के साथ भारत की विविध किचन संस्कृति और गहराई से सामने आती है-
- मदुरै अपने दक्षिण भारतीय नाश्तों के लिए मशहूर है.
- कोझिकोड मालाबार के समुद्री और मसालेदार व्यंजनों का केंद्र है.
- आनंदपुर आंध्रा-स्टाइल बिरयानी के शौकीनों के लिए खास है.
- अलवर शाही राजस्थानी थालियों का स्वाद परोसता है.
- खुर्दा रोड, ओडिशा के प्रमुख स्टॉप में से एक, चावल आधारित पकवान और मिठाइयों के लिए जाना जाता है.
- यशवंतपुर, बेंगलुरु का व्यस्त स्टेशन, रोजाना हजारों लोगों को स्थानीय और भरोसेमंद भोजन से जोड़ता है.
इन सबके साथ स्विगी का उद्देश्य साफ है- यात्रियों को सफर में भी घर जैसे स्वाद और सुविधा मिल सके और हर यात्रा स्वादों से भरपूर और यादगार बने.
ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की बड़ी डील, 231 करोड़ में ट्रेड कैसल टेक पार्क खरीदा, डेटा सेंटर विस्तार को मिलेगी नई रफ्तार