एक हफ्ते में 1000 रुपये भागा सोना, चांदी 2000 रुपये लुढ़की; जानें बदलाव की क्या रही वजहें?

इस हफ्ते सोने के दामों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला. शादी के सीजन की मांग और अमेरिकी फेड की नीति के बीच सोना लगातार उछल-कूद कर रहा है. MCX और चांदी के दामों में भी बड़े बदलाव आए हैं. जानिए इस हफ्ते सोने का पूरा सफर..

सोने की कीमत Image Credit: tv9 bharatvarsh

इस हफ्ते सोने के बाजार में ऐसा रोलर कोस्टर देखने को मिला, जो निवेशकों की नींद उड़ाने के लिए काफी है. एक तरफ भारत में शादी का पीक सीजन खरीदारों को बाजार में सक्रिय रखे हुए है, तो दूसरी तरफ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति को लेकर बदलती रणनीति सोने के दामों को लगातार झकझोर रही है. यह हफ्ता साफ संदेश दे रहा है कि कीमती धातुओं की दुनिया में अब कोई निश्चितता नहीं रह गई है.

सप्ताह भर सोने के दामों का रोमांचक सफर

17 नवंबर से शुरू होकर सोने के दाम में कई मोड़ आए. 17 नवंबर को 10 ग्राम सोना 1,23,430 रुपये (बिना टैक्स) पर बिक रहा था. अगले ही दिन (18 नवंबर) को बाजार में कुछ राहत मिली और दाम नीचे आकर 1,23,040 रुपये पर स्थिर हो गए. लेकिन 19 नवंबर को बाजार में अचानक तेजी आई और सोना 580 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,23,650 रुपये तक पहुंच गया. . 20 नवंबर को फिर से दबाव बढ़ा और दाम ₹1,23,180 पर गिर गए. लेकिन 21 नवंबर को बाजार में फिर से तेजी दिखी और सोना ₹1,24,700 के ऊंचाई तक पहुंच गया. यह हफ्ते की सबसे ऊंची कीमत थी.

MCX पर सोने में हुए महत्वपूर्ण बदलाव

एक्सचेंज पर देखें तो 21 नवंबर को MCX गोल्ड (दिसंबर 2025 एक्सपायरी) ₹1,24,191 पर कारोबार किया. यह बाजार की असली ताकत को दिखाता है जहां बड़ी खरीद-फरोख्त होती है. MCX के आंकड़े आम बाजार से मेल खाते हैं, जो दिखाता है कि सोने की कीमतें सभी जगहों पर लगभग एक समान चल रही हैं.

दामों में उतार-चढ़ाव के पीछे की वजहें

सोने के दामों में यह भारी उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रवैये के कारण आ रहा है. दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावना पहले लगभग 50% थी, जो अब घटकर सिर्फ 33% रह गई है. मजबूत अमेरिकी डॉलर और फेड की सतर्क नीति से सोने की मांग प्रभावित हो रही है. साथ ही, जापान के कैरी-ट्रेड अनवाइंडिंग के चलते वैश्विक बाजारों में भी अस्थिरता बढ़ी है. लेकिन भारत में शादी के सीजन की मजबूत मांग एक सकारात्मक पहलू बनी हुई है, जो बाजार में खरीदारों को सक्रिय रखे हुए है.

यह भी पढ़ें: India-US LPG Deal: कीमत और केमिस्ट्री का अनोखा मेल… क्या भारत में रसोई गैस सस्ता कर देगी अमेरिकी एलपीजी?

चांदी के दामों में भी आई गिरावट

सोने की तरह ही चांदी के दामों में भी काफी बदलाव देखने को मिला. 17 नवंबर को 1 किलो चांदी 1,56,120 रुपये पर मिल रही थी, जबकि 22 नवंबर तक यह गिरकर 1,54,780 रुपये पर आ गई. MCX पर भी 21 नवंबर को चांदी 1,54,191 रुपये पर कारोबार हुई. चांदी का यह गिरावट दर्शाता है कि कीमती धातुओं का बाजार पूरी तरह वैश्विक संकेतों पर निर्भर है, चाहे वह सोना हो या चांदी.

Latest Stories

India-US LPG Deal: कीमत और केमिस्ट्री का अनोखा मेल… क्या भारत में रसोई गैस सस्ता कर देगी अमेरिकी एलपीजी?

तीन पुराने कानून को खत्म कर देगा Securities Markets कोड बिल, शेयर बाजार पर सीधा असर, संसद में होगा पेश

रॉबर्ट कियोसाकी ने बेच दिया पुराना बिटकॉइन, अब नए निवेश से हर महीने कमाएंगे ₹24 लाख, जानें कैसे किया इतना बड़ा खेल

सरकार के MIP नियम पर फार्मा इंडस्ट्री में चिंता, दवा की कीमतें बढ़ने का खतरा; MSME सेक्टर पर होगा बढ़ा असर

यूरोपीय संघ से आसानी से पैसा भेज सकेंगे भारतीय, RBI ने शुरू की UPI TIPS; जानें कैसे करेगा काम

BYJU’s के संस्थापक रवींद्रन को US कोर्ट से मिला बड़ा झटका! अदालत ने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का जुर्माना ठोका