इस हफ्ते सिर्फ एक दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए कब निपटा लें जरूरी काम
नवंबर के आखिरी हफ्ते में पूरे देश में बैंक केवल रविवार, 30 नवंबर को बंद रहेंगे. इसके अलावा इस हफ्ते बाकी सभी दिन बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे, क्योंकि 29 नवंबर यानी पांचवां शनिवार भी कामकाज का दिन है. नवंबर में अब कोई अतिरिक्त बैंक हॉलिडे नहीं बची है.
Bank holiday next week: नवंबर के आखिरी हफ्ते में अक्सर लोग यह समझने की कोशिश करते हैं कि महीने के अंत में बैंक खुले होंगे या नहीं. खासकर सैलरी क्रेडिट और बिल पेमेंट जैसे कामों से ठीक पहले कई बार यह उलझन होती है कि कहीं अचानक कोई छुट्टी न पड़ जाए. लेकिन इस बार राहत की बात यह है कि पूरे देश में इस हफ्ते सिर्फ एक ही दिन बैंक बंद रहेंगे, 30 नवंबर, रविवार. इसके अलावा सभी दिन बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.
शनिवार को बैंक खुले रहेंगे?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार 29 नवंबर को महीने का पांचवां शनिवार है. नियमों के मुताबिक बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं. इसलिए यह शनिवार काम का दिन होगा और सभी बैंक शाखाएं सामान्य रूप से खुलेंगी.
नवंबर के पहले तीन हफ्तों में अलग-अलग राज्यों में कुल छह दिन बैंक बंद रहे. ये छुट्टियां मुख्यत: क्षेत्रीय त्योहारों और स्थानीय आयोजनों के कारण थीं. इस महीने की आखिरी क्षेत्रीय छुट्टी 15 नवंबर को पड़ी थी, जब रांची में बिरसा मुंडा जयंती के कारण बैंक बंद रहे. इसके बाद से अब तक कोई अतिरिक्त छुट्टी नहीं रही है.
क्या नवंबर में अब और छुट्टियां बची हैं?
RBI के कैलेंडर के अनुसार नवंबर में अब आगे कोई बैंक हॉलिडे नहीं है. केवल आने वाला रविवार, 30 नवंबर, बैंक बंदी का दिन होगा. इसके बाद अगली छुट्टी 1 दिसंबर को है, जो इटानगर और कोहिमा में लागू होगी. इस दिन क्रमशः स्टेट इनॉगरेशन डे और इंडिजिनस फेथ डे मनाया जाएगा.
बैंक बंद रहने पर कौन-सी सेवाएं मिलेंगी?
छुट्टी के दिन बैंक शाखाएं तो नहीं खुलतीं, लेकिन जरूरी सेवाएं बंद नहीं होतीं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये पैसे भेजने, बैलेंस देखने, बिल भरने और दूसरे नियमित काम कर सकते हैं. UPI और ATM सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध रहती हैं. अगर किसी को नकदी की जरूरत पड़े तो ATM हमेशा की तरह चालू रहेंगे. वहीं NEFT और RTGS के जरिये पैसे भेजने में भी कोई दिक्कत नहीं आती, हालांकि चेक और अन्य कागजी लेन-देन RBI द्वारा घोषित छुट्टियों पर प्रोसेस नहीं होते.
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में 1000 रुपये भागा सोना, चांदी 2000 रुपये लुढ़की; जानें बदलाव की क्या रही वजहें?
कार्ड सर्विसेज, जैसे डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से जुड़ी रिक्वेस्ट, बैंक ऐप्स के जरिये की जा सकती हैं. इसी तरह खाता संबंधित अनुरोध, जैसे स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करवाना या अकाउंट मेंटेनेंस फॉर्म भरना भी ऑनलाइन संभव है.
Latest Stories
प्रदूषण को देखते हुए नोएडा–गाजियाबाद में डीजल ऑटो पर लगा बैन, UP–NCR में फेज वाइज होगा लागू
दिल्ली में बड़े हथियार रैकेट का भंडाफोड़, पाक से सप्लाई होते थे चीन निर्मित हथियार; 4 लोग गिरफ्तार
70 से 90 मिनट की दूरी होगी सिर्फ 30 मिनट में! मुंबई–नवी मुंबई एयरपोर्ट को जोड़ेगी गोल्ड लाइन मेट्रो, हजारों करोड़ का है प्रोजेक्ट
