इस शख्स ने सैटेलाइट से कराई पहलगाम की रेकी, पाकिस्तान में चलाता है कंपनी; बन बैठा ‘जेहादी’
पाकिस्तानी कंपनी BSI ने अमेरिकी कंपनी Maxar Tech से पहलगाम के हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें खरीदी थी. इस कंपनी के मालिक ओबैदुल्लाह सैयद का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और उन्हें अमेरिका में न्यूक्लियर रिसर्च एजेंसी को गैरकानूनी तरीके से हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर इक्विपमेंट एक्सपोर्ट करने के लिए दोषी ठहराया गया था.
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले से पहले पाकिस्तान की एक कंपनी ने पहलगाम की कई सैटेलाइट तस्वीरें हाई रिजॉल्यूशन में एक अमेरिकी कंपनी से खरीदी थी. ये घटना पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कुछ हफ्ते पहले की है. पाकिस्तान की ये कंपनी बिजनेस सिस्टम्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड यानी BSI है जिसने अमेरिका की सैटेलाइट कंपनी Maxar Technologies से तस्वीरें खरीदी. लेकिन ये कंपनी करती क्या है? इसका मालिक कौन हैं, इसके मालिक का क्रिमिनल बैकग्राउंड भी है. ये पहले भी गद्दारी कर चुका है और जेल भी गया है. चलिए सब जानते हैं.
पहलगाम की 12 तस्वीरें
द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, BSI ने Maxar Tech से पहलगाम की कुल 12 तस्वीरें मंगवाई थी, जिनमें राजौरी, पुलवामा और अनंतनाग जैसे रणनीतिक रूप से अहम इलाके शामिल हैं. ये क्षेत्र भारत की सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील माने जाते हैं.
ISRO के कुछ वैज्ञानिकों ने तो यहां तक आरोप लगा दिए कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल सैनिकों की गतिविधियों को समझने और हमले की योजना बनाने में हुआ होगा.
क्या करती है BSI कंपनी
पाकिस्तान की BSI एक ऐसी कंपनी है जो बड़े और तेज कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग सॉल्यूशन देती है. यह कंपनी खास तौर पर उन संगठनों को सर्विस देती है जिन्हें बहुत भारी मात्रा में डेटा को प्रोसेस करना होता है. जैसे रिसर्च संस्थान, यूनिवर्सिटीज, और सरकारी एजेंसियां.
BSI के पाकिस्तान में चार ऑफिस हैं जो इस्लामाबाद, लाहौर, कराची और फैसलाबाद में है. इसके अलावा बांग्लादेश और मिडिल ईस्ट के अलग-अलग हिस्सों में भी इनके ऑफिस हैं.
इस कंपनी की शुरुआत नवंबर 1980 में हुई थी. यह पाकिस्तान में माइक्रो कंप्यूटर टेक्नोलॉजी लाने वाली पहली कंपनी थी, जिसने लोगों को इस तकनीक के बारे में जागरूक किया.
यह भी पढ़ें: कौन हैं वो US कंपनी जिसने पहलगाम का डेटा किया लीक, आतंकी हमले से पहले इस पाकिस्तानी को बेच दी सैटेलाइट इमेज!
कौन है कंपनी का मालिक?
ओबैदुल्लाह सैयद. ये एक पाकिस्तानी-अमेरिकी बिजनेसमैन है, जो BSI पाकिस्तान का मालिक है. सैयद को 2021 में दोषी ठहराया गया था क्योंकि उसने अमेरिका से पाकिस्तान की न्यूक्लियर रिसर्च एजेंसी को गैरकानूनी तरीके से हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर इक्विपमेंट एक्सपोर्ट किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में BSI पाकिस्तान को Maxar Tech कंपनी ने अपना पार्टनर बना लिया. ये कंपनी सरकारी एजेंसियों और प्राइवेट कंपनियों को हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज मुहैया कराती है.
दरअसल सैयद ने बिना इजाजत अमेरिका से कंप्यूटर इक्विपमेंट पाकिस्तान के एटॉमिक एनर्जी कमिशन को भेजा. ये वही एजेंसी है जो न्यूक्लियर हथियारों और मिसाइलों से जुड़ा रिसर्च करती है.
सैयद और उसके साथियों ने अमेरिका की कंपनियों से झूठ बोलकर कहा कि ये सामान पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज या उनकी खुद की कंपनी के लिए है, लेकिन असल में यह न्यूक्लियर रिसर्च के लिए इस्तेमाल हो रहा था.
2022 में सैयद को एक साल और एक दिन की जेल भी हुई और $2.47 लाख की रकम सरकार को जब्त करनी पड़ी.