पीयूष गोयल बोले- भारत-EU ट्रेड डील ‘आखिरी स्टेज’ में, अमेरिका के साथ जारी है बातचीत
ये टिप्पणियां गोयल की इस महीने की शुरुआत में ब्रसेल्स में EU ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस सेफकोविक के साथ हुई मुलाकातों के बाद आई हैं, जिसमें भारत और EU ने अपनी व्यापार बातचीत में 'अच्छी प्रगति' की बात कही थी.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत आखिरी चरण में है, जबकि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है. गोयल ने गुजरात के राजकोट में रीजनल MSME कॉन्क्लेव में मुख्य भाषण देते हुए ये बातें कहीं. ये टिप्पणियां गोयल की इस महीने की शुरुआत में ब्रसेल्स में EU ट्रेड और इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोस सेफकोविक के साथ हुई मुलाकातों के बाद आई हैं, जिसमें भारत और EU ने अपनी व्यापार बातचीत में ‘अच्छी प्रगति’ की बात कही थी.
दोनों पक्षों ने कहा कि बचे हुए मुद्दे कम हो गए हैं और जल्द से जल्द एक निष्पक्ष और संतुलित समझौते को पूरा करने के अपने इरादे की पुष्टि की.
हो चुकी है कई दौर की बातचीत
ब्रसेल्स में हुई बातचीत के दौरान, गोयल और सेफकोविक ने अपनी बातचीत करने वाली टीमों को चर्चा में तेजी लाने और बाकी मामलों को सुलझाने का निर्देश दिया. पिछले कुछ साल में इन बातचीत के कई दौर हो चुके हैं और इनका मकसद इस महीने के आखिर में नई दिल्ली में होने वाले अगले भारत-ईयू शिखर सम्मेलन से पहले समझौते को पूरा करना है.
यूरोपीय संघ गुड्स के मामले में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर है. 2024-25 में दोनों के बीच व्यापार 136 अरब डॉलर से अधिक का था.
भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट
गोयल की ये टिप्पणियां भारत और अमेरिका के बीच व्यापार के मुद्दों पर लगातार बातचीत के बैकग्राउंड में आई हैं, जिसमें भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को बातचीत को लेकर उम्मीद जताई थी. भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) पर कई दौर की बातचीत की है, और गोर ने कहा कि अगला दौर मंगलवार को होने की उम्मीद है.
लगातार संपर्क में हैं भारत और अमेरिका
नई दिल्ली में पदभार संभालने के बाद बोलते हुए, गोर ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मतभेदों को एक मजबूत साझेदारी के दायरे में देखा जाना चाहिए. उन्होंने चल रही व्यापार वार्ताओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन मतभेद को सुलझा लेते हैं.’ गोर ने कहा कि टैरिफ और मार्केट एक्सेस से जुड़े अनसुलझे मुद्दों के बावजूद भारत और अमेरिका ट्रेड मामलों पर रेगुलर संपर्क में हैं. जबकि भारत साथ ही यूरोपियन यूनियन के साथ भी अपनी ट्रेड बातचीत आगे बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: डिफेंस स्टॉक MAZDOCK-BDL-HAL पहले गिरे, फिर सरकार से मिला ऑर्डर और शेयरों ने बदला रुख