बिक रहा है रतन टाटा का घर, सुबह 7:15 बजे का है कनेक्शन; खरीदने की रेस में ये करीबी दोस्त

दुनिया भर में अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले रतन टाटा का खूबसूरत बीच विला बिकने के लिए तैयार है. रतन टाटा का Seychelles में बना बीच विला वही खूबसूरत बीचफ्रंट घर है जिसे रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने सिंगापुर स्थित निवेश फंड RNT Associates को सौंपा था. अब यह प्रॉपर्टी आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए रखी गई है और यही वजह है कि यह खबर सुर्खियों में है.

बिक रहा है रतन टाटा का घर Image Credit: TV9 Network (representative image)

Ratan tata House on sell: दुनिया भर में अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले रतन टाटा का खूबसूरत बीच विला बिकने के लिए तैयार है. रतन टाटा की यह निजी संपत्ति हमेशा लोगों की नजरों से दूर रही, लेकिन अब इसके बिकने की खबर ने अचानक इसे चर्चा के केंद्र में ला दिया है. दिलचस्प बात यह है कि इस घर की वैल्यूएशन तो सिर्फ 85 लाख रुपए बताई गई थी, लेकिन इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले ने सीधे 55 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. आखिर ऐसा क्या खास है इस घर में? और क्यों इतनी बड़ी रकम देने के बावजूद सौदा अभी अटका हुआ है? इसी कहानी को आज हम विस्तार से जानते है.

कैसा है ये बीच विला? क्यों खास है यह घर

रतन टाटा का Seychelles में बना बीच विला वही खूबसूरत बीचफ्रंट घर है जिसे रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने सिंगापुर स्थित निवेश फंड RNT Associates को सौंपा था. अब यह प्रॉपर्टी आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए रखी गई है और यही वजह है कि यह खबर सुर्खियों में है. Seychelles के सबसे बड़े द्वीप माहे पर स्थित यह विला, समुद्र के ठीक किनारे बसा हुआ है.

रतन टाटा ने इसे अपने निजी उपयोग के लिए खरीदा था. खास बात यह है कि Seychelles के नियमों के अनुसार विदेशी लोग आमतौर पर संपत्ति नहीं खरीद सकते, लेकिन रतन टाटा की ग्लोबल पहचान और उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने खास अनुमति दी थी. तीसरे पक्ष के वैल्यूएटर्स ने इसकी कीमत सिर्फ 85 लाख रुपए आंकी थी, जो कई लोगों को बहुत कम लगी.

आखिर कौन खरीदना चाहता है यह घर

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विला को खरीदने में रुचि दिखाने वाले एयरसेल के फाउंडर C Sivasankaran और उनका परिवार हैं. खबरों के मुताबिक, वे इस बीच विला के लिए 6.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं. यह कीमत वैल्यूएशन से कई गुना ज्यादा है, यानी वे इस प्रॉपर्टी को प्रीमियम देकर खरीदना चाहते हैं. हालांकि बातचीत हुई है, लेकिन अभी कोई फाइनल एग्रीमेंट नहीं हुआ है. मनी 9 लाइव ने Sivasankaran से इस बात की पुष्टि के लिए उन्हें सोशल मीडिया के जरिए संपर्क करने की कोशिश की है, जिसका रिप्लाई अभी तक नहीं दिया गया है.

रतन टाटा और Sivasankaran की दोस्ती

C Sivasankaran ने TOI के हवाले से हाल के इंटरव्यू में बताया था कि उनका रतन टाटा से गहरा रिश्ता था. वे सात साल तक हर सुबह 7:15 बजे मुंबई के बख्तावर बिल्डिंग स्थित रतन टाटा के घर जाते थे. अक्सर रतन टाटा वर्कआउट करते हुए उनसे मिलते थे. एक उड़ान में इंजन फेल होने पर जहां Sivasankaran घबरा गए थे, वहीं रतन टाटा शांत रहे और बोले पायलट को अपना काम करने दो. Sivasankaran ने ही रतन टाटा को Seychelle में यह प्रॉपर्टी खरीदने में मदद की थी क्योंकि वह खुद वहां के नागरिक हैं.

संपत्ति बिकेगी तो पैसे जाएंगे कहां?

बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश (16 जून 2025) के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की बिक्री से मिलने वाला पैसा दो हिस्सों में बंटेगा.

C Sivasankaran के सामने कानूनी चुनौतियां

Sivasankaran इस विला में दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन उनकी Bankruptcy केस Seychelles की सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. कभी उनकी नेटवर्थ 4 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी. उन्होंने Sterling Computers, Dishnet DSL, Fresh & Honest Coffee जैसी कंपनियां बनाई थीं.

यह भी पढ़ें: 3 दिसंबर से खुलेगा एयरोस्‍पेस मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनी का IPO, 670 करोड़ के फ्रेश इश्‍यू से जुटाएगी रकम, Airbus, Boeing जैसे हैं क्‍लाइंट

Latest Stories