विजय केडिया का 7 साल से इन 2 स्टॉक्स में लगा है पैसा, अब 52 वीक हाई से 68% तक आया नीचे, क्या दांव लगाना फायदेमंद
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे खास स्टॉक्स को जगह दी है, जिनमें ग्रोथ की संभावनाए हैं. हालांकि उनके दांव लगाए हुए 2 स्टॉक्स अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. ऐसे में ये स्टॉक्स खरीदने का मौका लेकर आए हैं, या इनमें पैसा लगाने पर नुकसान होगा. आइए जानते हैं.
Vijay Kedia portfolio: दिग्गज निवेशक विजय केड़िया को उनकी स्टॉक-पिकिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि बाकी निवेशक उनके हर मूव पर नज़र रखते हैं. उनकी एंट्री और एग्जिट कई बार पूरे बाजार की दिशा बदल देती है. आज हम अपको उनके पोर्टफोलियो में शामिल ऐसे ही 2 स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिन पर उन्होंने पिछले 7 साल से दांव लगा रखा है. हालांकि अभी वो अपने 52 वीक हाई से काफी लो पर है. मगर केडिया का अभी भी इस पर कायम रहना क्या भविष्य के लिए फायदेमंद होगा या नहीं, चेक करें डिटेल.
Affordable Robotic & Automation Ltd.
2009 में शुरू हुई Affordable Robotic & Automation Ltd इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन की टर्नकी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. 244 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी BSE पर लिस्ट होने वाली पहली रोबोटिक्स ऑटोमेशन कंपनी है जो वेल्डिंग लाइन के लिए रोबोटिक्स आधारित सॉल्यूशन देती है.
कितनी है हिस्सेदारी?
विजय केड़िया सितंबर 2018 से इस कंपनी का हिस्सा हैं. ट्रेंडलाइन के मुताबिक फिलहाल उनके पास कंपनी का करीब 7.4% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू लगभग 18.6 करोड़ रुपये है. हालांकि जून 2025 तक उनकी हिस्सेदारी 9.9% थी, जो सितंबर 2025 की तिमाही में घटकर 7.4% रह गई. यानी केड़िया ने थोड़ा प्रॉफिट बुक किया है, लेकिन पूरी तरह से इससे बाहर नहीं हुए हैं.
कंपनी की वित्तीय सेहत
- सेल्स FY20 में 102 करोड़ से FY25 में 163 करोड़ दर्ज किया गया, यानी करीब 10% CAGR रहा.
- EBITDA FY25 में गिरा और कंपनी को 3 करोड़ का घाटा हुआ.
- नेट प्रॉफिट FY25 में फिर से गिरा और 1QFY26 भी घाटे में रहा.
- FY26 की दूसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे में लौटी है.
शेयरों का हाल
Affordable Robotic के शेयरों की वर्तमान कीमत 222.40 रुपये है. एक हफ्ते में ये दो फीसदी उछला है. हालांकि अभी तक इसके शेयरों ने नेगेटिव रिटर्न ही दिए है. इसका 52 वीक हाई 700 रुपये है. ये अपने ऑल टाइम हाई से 68.11% नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन विजय केडिया का इस कंपनी पर भरोसा इसके लॉन्ग टर्म में बेहतर करने की उम्मीद को जगाता है.
Innovators Facade Systems
1999 में शुरू हुई Innovators Facade Systems Ltd एल्यूमिनियम फैसाड सिस्टम की डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और इंस्टॉलेशन का बिज़नेस करती है. 363 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी बड़े कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स के लिए हाई-टेक फ़ैसाड सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है.
कितनी है हिस्सेदारी?
विजय केड़िया ने जून 2018 से इस कंपनी में दांव लगाया था. ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनके पास कंपनी का 10.7% हिस्सा है, जिसकी वैल्यू लगभग 40.6 करोड़ रुपये है.
कंपनी की वित्तीय सेहत
- कंपनी की सेल्स FY20 में 141 करोड़ से FY25 में 221 करोड़ हो गई. यानी 9% CAGR रहा, लेकिन पिछले 3 साल में 35% CAGR.
- EBITDA FY20 में 16 करोड़ से FY25 में 32 करोड़ हो गई.
- प्रॉफिट की बात करें तो ये FY20 में 8 करोड़ के घाटे से निकलरक FY25 में 16 करोड़ के मुनाफे तक पहुंच गई.
- कंपनी के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन से विजय केडिया ने इस पर अपना भरोसा कायम रखा है.
शेयरों का हाल
Innovators Facade Systems के शेयर की वर्तमान कीमत 202 रुपये है. 3 महीने में ये करीब 10 फीसदी चढ़ा है. हालांकि सालभर का इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन 3 साल में इसने 223 फीसदी और 5 साल में 574 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 295 रुपये है. ये इससे 31.52% नीचे ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 3 कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, ₹10 और ₹50 से कम तक शेयर, 50% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
ट्रांसमिशन सेक्टर का नया सुपरस्टार! 50 से ज्यादा देशों में कंपनी का एक्सपोर्ट, एक साल में भागा शेयर
5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना
