2025 में धन कुबेर साबित हुए ये 5 SME IPO, इश्यू प्राइस से 408% तक करा चुके हैं मुनाफा

2025 में IPO बाजार में तेजी है. अब तक 228 SME IPO आ चुके हैं. ज्यादातर औसत चल रहे हैं, लेकिन 5 कंपनियों ने कमाल कर दिया. इनके शेयर 300% से 408% तक उछले हैं. करीब 23 कंपनियों ने 100 से 200% रिटर्न दिया. बाकी में निवेशक या तो थोड़ा कमा पाए या घाटे में रहे.

Multibagger SME IPO Image Credit: @AI/Money9live

Multibagger SME IPO: देश का IPO बाजार गुलजार है. एक के बाद एक कंपनियां अपना IPO ला रही है. छोटी कंपनियां भी बढ़ चढ़कर इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ला रही है. साल 2025 में अब तक कुल 228 SME IPO आए हैं. इनमें से ज्यादातर कंपनियां औसत प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन कुछ ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. इन 228 SME IPO में 5 ऐसी कंपनियां हैं जिसके शेयर 300 से 400 फीसदी तक चढ़ गए. करीब 23 कंपनियों ने 100 से 200 फीसदी तक रिटर्न दिया है. बाकी ज्यादातर कंपनियों में निवेश करने वाले इंवेस्टर को या तो मामूली फायदा हुआ है या नुकसान.

ये हैं 5 मल्टीबैगर SME IPO

Cryogenic Ogs IPO

क्रायोजेनिक ओजीएस कंपनी का IPO सिर्फ 47 रुपये में आया था. आज यह शेयर 185.05 रुपये पर कारोबार कर रही है. इसका अर्थ है कि ये अपने प्राइस बैंड की तुलना में 293 फीसदी का मुनाफा कराया है. 10 जुलाई 2025 को BSE SME पर लिस्टिंग हुई थी. पहले दिन ही 89.30 रुपये पर खुला था यानी 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुई. IPO 694 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.

Tankup Engineers IPO

टैंकअप इंजीनियर्स IPO का फाइनल इश्यू प्राइस 140 रुपये था. अब शेयर 711.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानी निवेशकों को 408 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसकी लिस्टिंग अप्रैल 2025 में हुई थी. पहले दिन 175 रुपये पर खुला था. निवेशकों ने इस इश्यू पर जमकर पैसा लगाया था. यह कुल 124 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था.

Anondita Medicare IPO

एनोनडिता मेडिकेयर IPO का फाइनल प्राइस बैंड 145 रुपये था. गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 633.94 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यानी अपने फाइनल प्राइस बैंड से आज शेयर 621.55 रुपये पर है. यानी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 337 फीसदी का रिटर्न मिला है. 1 सितंबर 2025 को NSE Emerge पर लिस्ट हुआ था. पहले दिन 275 रुपये पर खुला था. IPO को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. यह कुल 277 सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी.

Fabtech Technologies Cleanrooms IPO

फैबटेक टेक्नोलॉजीज का IPO 85 रुपये में आया था. अब शेयर 352.25 रुपये पर पहुंच गया. यानी प्राइस बैंड की तुलना में ये अब तक 314 फीसदी उछला है. इसके शेयर 161.50 रुपये पर बाजार में डेब्यू किया था. IPO में रिटेल और QIB को दोनों ने जमकर निवेश किया है.

TechD Cybersecurity IPO

टेकडी साइबरसिक्योरिटी के IPO का फाइनल प्राइस बैंड 193 रुपये में था. बुधवार को बाजार बंद होने तक इसके शेयर 789.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है. फाइनल प्राइस बैंड से लेकर अब तक इसमें 309 फीसदी की तेजी आई है. 22 सितंबर 2025 को इसने बाजार में डेब्यू किया था. इसकी लिस्टिंग प्राइस 366.70 रुपये थी, जो 90 फीसदी प्रीमियम पर बाजार में लिस्ट हुई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.