Meesho IPO का बड़ा दांव: 3 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, ₹4,250 करोड़ की फ्रेश फंडिंग का प्लान
Meesho IPO 3 दिसंबर को खुलेगा. कंपनी 4250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी, जबकि Elevation Capital, Prosus, Peak XV और SoftBank सहित बड़े निवेशक 10.55 करोड़ शेयर OFS के जरिए बेचेंगे. Meesho ने 52,500 करोड़ के वैल्यूएशन का लक्ष्य रख रहा है.
बेंगलुरु-बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो 3 दिसंबर को अपना IPO लॉन्च कर रहा है. कंपनी 4,250 करोड़ के फ्रेश इश्यू से पूंजी जुटाएगी, जबकि शेयरहोल्डर 10.55 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. Elevation Capital, Peak XV Partners, Prosus, SoftBank और Y Combinator सहित कई बड़े निवेशक OFS में हिस्सेदारी कम करेंगे.
52500 करोड़ की वैल्यूएशन का लक्ष्य
Moneycontrol की रिपोर्ट के मुताबिक, Meesho लगभग 5.93 अरब डॉलर यानी करीब 52,500 हजार करोड़ रुपये की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन टार्गेट कर रहा है. यह 3 दिसंबर को बाजार में आने वाली उसी दिन की दूसरी बड़ी लिस्टिंग होगी.
2 दिसंबर को खुलेगी एंकर बुक
एंकर बुक 2 दिसंबर को खुलेगी, जबकि IPO 3 से 5 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. शेयर अलॉटमेंट 8 दिसंबर को और लिस्टिंग 10 दिसंबर को होगी. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75%, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% आरक्षित है.
कैसा है कंपनी का कारोबार
सितंबर 2025 तक पिछले 12 महीनों में प्लेस्ड ऑर्डर्स और वार्षिक ट्रांजेक्टिंग यूजर्स के आधार पर Meesho खुद को भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बताती है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 18.5% और सार्वजनिक शेयरधारकों की 81.5% है. Elevation Capital (15.11%), Prosus (12.34%), Peak XV (11.3%) और SoftBank (9.3%) सबसे बड़े निवेशक हैं.
कहां खर्च होगा फंड
फ्रेश इश्यू की रकम से Meesho 1,390 करोड़ रुपये का क्लाउड इंफ्रा तैयार करेगी. इसके अलावा 1,020 करोड़ मार्केटिंग और ब्रांडिंग पर खर्च करेगी. वहीं, 480 करोड़ रुपये टेक व AI टीमों के वेतन व हायरिंग पर खर्च करेगा. बाकी रकम इनऑर्गेनिक ग्रोथ व कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए है.
रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन घाटा अभी भी बड़ा
सितंबर 2025 तक छह महीने में कंपनी ने घाटा घटाकर 700.7 करोड़ रुपये किया, जबकि पिछले साल यही घाटा 2,512.9 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान रेवेन्यू 29.4% बढ़कर 5,577.5 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, FY25 में नुकसान बढ़कर 3,941.7 करोड़ हो गया, जबकि FY24 में यह सिर्फ 327.6 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में रेवेन्यू 23.3% बढ़कर 9,389.9 करोड़ रुपये हो गया.
कड़े मुकाबले की तैयारी
Flipkart और Amazon की टक्कर में Meesho अब लिस्टेड प्लेयर्स Eternal, Swiggy, Nykaa, Trent और DMart से भी मुकाबले में उतरने जा रहा है. SEBI ने 14 अक्टूबर को इसके कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किए गए पेपर्स को मंजूरी दी थी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Sudeep Pharma की Listing कल, GMP दे रहा बंपर रिटर्न के संकेत; जानें आपको शेयरों पर कितना मिलेगा मुनाफा
ICICI Pru AMC को सेबी की मंजूरी, दिसंबर में होगी बड़ी लिस्टिंग, जानें क्या है इश्यू साइज और कंपनी का प्लान
Delhi-NCR की ये तीन कंपनी ला रही ₹6260 करोड़ का IPO, IT से लेकर ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी शामिल
