2025 में IPO का बूम! फंडरेजिंग 1.6 लाख करोड़ के पार, दिसंबर में बनेगा इतिहास! सितंबर के बाद जुटे आधे से ज्यादा पैसे
साल 2025 भारत के IPO बाजार के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल बन गया है. बाजार में तेजी की मुख्य वजह हाल ही में घोषित IPO हैं. Meesho करीब 5421 करोड़ रुपये, Aequs Ltd लगभग 921 करोड़ रुपये और Vidya Wires करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. इन बड़े प्रस्तावित IPO ने निवेशकों की उम्मीदों को और बढ़ाया है.
Record-breaking IPO year: साल 2025 भारत के IPO बाजार के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल बन गया है. इस साल कंपनियों ने पब्लिक इश्यू के जरिए 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं. यह पिछले साल के 1.59 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ चुका है, जबकि अभी दिसंबर का पूरा महीना बाकी है. इससे साफ है कि 2025 निवेश बाजार के लिए बेहद मजबूत और एक्टिव रहा है.
Meesho, Aequs और Vidya Wires के आने वाले IPO से और तेजी
बाजार में तेजी की मुख्य वजह हाल ही में घोषित IPO हैं. Meesho करीब 5421 करोड़ रुपये, Aequs Ltd लगभग 921 करोड़ रुपये और Vidya Wires करीब 300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. इन बड़े प्रस्तावित IPO ने निवेशकों की उम्मीदों को और बढ़ाया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इश्यू बाजार में नई तरलता लाने में मदद करेंगे.
सितंबर के बाद से IPO बाजार में जबरदस्त उछाल
साल 2025 की एक बड़ी खासियत यह रही कि कुल फंडिंग का लगभग आधा हिस्सा सिर्फ सितंबर के बाद आया. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब भी करीब 10 कंपनियां अपने IPO लाने के लिए कतार में हैं, जिनसे करीब 25000 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है. यदि ये इश्यू आते हैं, तो साल 2025 की कुल फंडिंग 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है, जो भारत के IPO इतिहास में एक नया कीर्तिमान होगा.

OFS के जरिए बड़े पैमाने पर निवेशकों की एग्जिट
इस साल IPO बाजार की एक और खास बात रही बड़ी एग्ज्टि. प्रमोटर्स, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फंड्स ने मिलकर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदारी OFS (Offer for Sale) के जरिए बेची है. यह आंकड़ा साल 2024 के 95300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. साल 2021 से 2025 के बीच कुल 5.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें से 3.37 लाख करोड़ रुपये सिर्फ OFS से आए. Fresh issue से सिर्फ 2.03 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. इससे साफ है कि अधिकांश IPO निवेशकों की एग्जिट पर ज्यादा केंद्रित रहे.
कमजोर लिस्टिंग गेन से खुदरा निवेशकों की चिंता बढ़ी
इस साल IPO का सबसे बड़ा सवाल OFS नहीं, बल्कि कमजोर लिस्टिंग प्रदर्शन रहा. साल 2022 में औसत IPO गेन 11 फीसदी था, जो 2023 और 2024 में बढ़कर 29-30 फीसदी तक पहुंच गया. लेकिन साल 2025 में यह औसत गिरकर सिर्फ 9 फीसदी रह गया है. 91 लिस्टिंग में से केवल कुछ ही IPO ने 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. अधिकतर IPO तीन से छह महीने के भीतर अपनी लिस्टिंग कीमतों से नीचे आ गए. इससे छोटे निवेशकों की चिंता बढ़ रही है क्योंकि वे तेजी से फायदा पाने की उम्मीद से IPO में पैसा लगा रहे थे.
SEBI का सख्त रवैया
निवेशकों की सुरक्षा और बाजार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए SEBI ने कई नियमों को सख्त कर दिया है. एंकर निवेशकों की लॉक-इन अवधि, प्रमोटर स्टॉक ऑप्शन और कंपनियों की डिस्क्लोजर प्रैक्टिस पर नए बदलाव किए गए हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में कंपनियों की फाइलिंग, अकाउंटिंग, बोर्ड स्ट्रक्चर और प्रमोटर इतिहास पर और कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
ग्लोबल मार्केट में भारत की मजबूत स्थिति
भारत इस साल IPO वॉल्यूम में दुनिया में चौथे नंबर पर है.
- पहले नंबर पर: अमेरिका (53 अरब डॉलर)
- दूसरे: हांगकांग (23.4 अरब डॉलर)
- तीसरे: चीन (16.2 अरब डॉलर)
Groww, PhysicsWallah और Pine Labs से बढ़ा बाजार का भरोसा
घरेलू बाजार में Groww की पैरेंट कंपनी, PhysicsWallah और Pine Labs जैसे बड़े IPO ने निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है. विदेशी निवेशकों ने भले ही सेकेंडरी मार्केट में 24 अरब डॉलर की बिकवाली की हो, लेकिन IPO यानी प्राइमरी मार्केट में उन्होंने 7.55 अरब डॉलर का निवेश किया है. इससे यह साफ होता है कि अंतरराष्ट्रीय निवेशक अब भी भारतीय IPO बाजार को लेकर सकारात्मक हैं.
सोर्स: मनी कंट्रोल, प्राइमडेटा बेस, CITI report
इसे भी पढ़ें- कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?
Latest Stories
3 दिसंबर से खुलेगा एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का IPO, 670 करोड़ के फ्रेश इश्यू से जुटाएगी रकम, Airbus, Boeing जैसे हैं क्लाइंट
Meesho IPO का बड़ा दांव: 3 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, ₹4,250 करोड़ की फ्रेश फंडिंग का प्लान
Sudeep Pharma की Listing कल, GMP दे रहा बंपर रिटर्न के संकेत; जानें आपको शेयरों पर कितना मिलेगा मुनाफा
