ट्रांसमिशन सेक्टर का नया सुपरस्टार! 50 से ज्यादा देशों में कंपनी का एक्सपोर्ट, एक साल में भागा शेयर
सितंबर 2025 तक Transrail Lighting Ltd की अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 15,117 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है. कंपनी 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. अफ्रीका, यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका में इसकी मजबूत मौजूदगी है. बोत्सवाना, कतर, जाम्बिया और पोलैंड जैसे देशों में बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
Transrail Lighting Share Price: पावर ट्रांसमिशन और EPC सेक्टर इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. इसी बीच एक ट्रांसमिशन स्टॉक चर्चा में है. यह कंपनी ट्रांसमिशन टावर, लाइटिंग सॉल्यूशन बनाती है और पावर T&D प्रोजेक्ट्स के लिये EPC सर्विसेज भी देती है. इस कंपनी का नाम Transrail Lighting है. अब कंपनी ने 10,000 करोड़ रुपये तक की नई ऑर्डर बुक इनफ्लो और FY26 के लिये 27 फीसदी तक की रेवेन्यू गाइडेंस का इशारा दिया है. इसी वजह से यह स्टॉक निवेशकों की नजर में आ गया है.
FY26 में 26-27 फीसदी ग्रोथ का टारगेट
- Transrail Lighting इस साल पहले से ज्यादा तेजी दिखाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 26-27 फीसदी कर दिया है, जो पहले 22-25 फीसदी था. मैनेजमेंट के मुताबिक कंपनी इस साल 9,500–10,000 करोड़ रुपये के नये ऑर्डर हासिल करने के ट्रैक पर है.
- कंपनी 11.5-12 फीसदी की स्थिर मार्जिन रेंज बनाए रखने का लक्ष्य रखती है. अफ्रीका और दूसरे इंटरनेशनल मार्केट में भी कंपनी की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. बेहतर कॉस्ट कंट्रोल और इफिशिएंट एक्सिक्यूशन से भारत और ग्लोबल, दोनों ही जगह मार्जिन सुधरे हैं.
- Transrail का कहना है कि उसकी स्ट्रांग कॉस्ट स्ट्रक्चर, एक्सिक्यूशन कैपेबिलिटी और बैकवर्ड इंटीग्रेशन ने मार्जिन प्रोफाइल को और बेहतर बनाया है. कंपनी का नया कंडक्टर प्लांट जून-जुलाई अगले साल तक तैयार हो जाएगा, जिससे आने वाले समय में ग्रोथ और मजबूत होने की उम्मीद है.
ऑर्डर बुक
सितंबर 2025 तक Transrail Lighting Ltd की अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक 15,117 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है.
50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट
कंपनी 50 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है. अफ्रीका, यूरोप, एशिया और लैटिन अमेरिका में इसकी मजबूत मौजूदगी है. बोत्सवाना, कतर, जाम्बिया और पोलैंड जैसे देशों में बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना
स्टॉक परफॉर्मेंस
Transrail Lighting का शेयरों का भाव 28 नवंबर को बाजार खुलने से पहले 650.70 रुपये था.
हाल का परफॉर्मेंस
- 1 हफ्ता: 2.95 फीसदी की मजबूती
- 1 तिमाही: 14.54 फीसदी गिरावट
- 1 साल: 50.62 फीसदी की जोरदार तेजी
- मार्केट कैप: 8,736 करोड़ रुपये (27 नवंबर 2025)
- PE रेशियो: 20.97
इसे भी पढ़ें- 5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना
68 इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स पर गिरी SEBI की गाज! एक झटके में रद्द किए लाइसेंस, वजह सुनकर चौंक जाएंगे
ऑर्डर बुक की सरताज ये 3 कंपनियां! मार्केट कैप से 6 गुना तक कंपनी के पास काम, शेयर भाव ₹200 से कम
