5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना

फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी की ऑर्डरबुक करीब 800 करोड़ रुपये की है, जो इसके सालाना रेवेन्यू का लगभग 1.50 गुना है. यह बताता है कि कंपनी के पास काम की कमी नहीं है. मई में इसकी कीमत 114 रुपये थी और कुछ ही महीनों में यह 354.70 रुपये तक पहुंच गया. लेकिन तेज उछाल के बाद स्टॉक में करेक्शन शुरू हो गया और पिछले दो महीनों में यह करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है.

कंपनी का ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना Image Credit: Canva

Apollo Microsystems का शेयर मई से सितंबर तक जबरदस्त तेजी में था, लेकिन पिछले दो महीनों में इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मई में यह स्टॉक 114 रुपये के आसपास था, और 17 सितंबर को इसने 354.70 रुपये का शिखर छुआ. यानी 3 गुना से ज्यादा. अगर किसी ने इसमें 3 लाख लगाए होते तो उसका पैसा करीब 9 लाख 31 हजार के करीब होता. इसके बाद से शेयर करीब 20 फीसदी टूटकर निवेशकों को चौकन्ना कर रहा है. एक समय जिस स्टॉक में जोश भरपूर था, अब वही स्टॉक लगातार दबाव में चल रहा है.

शेयर का प्रदर्शन

अगर शेयर की हाल की चाल देखें तो मई में इसकी कीमत 114 रुपये थी और कुछ ही महीनों में यह 354.70 रुपये तक पहुंच गया. लेकिन तेज उछाल के बाद स्टॉक में करेक्शन शुरू हो गया और पिछले दो महीनों में यह करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है. बाजार में अब इसकी तेजी की रफ्तार थम चुकी है और शेयर एक साइडवे से डाउनट्रेंड में जाता दिख रहा है.

सोर्स-TradingView

Apollo Micro – गिरावट क्यों जारी?

गिरावट का सबसे बड़ा कारण वारंट का शेयर में कनवर्जन है. कंपनी ने जून 2025 में 3.80 करोड़ वारंट जारी किए थे, जिन्हें 114 रुपये के भाव पर प्रमोटर और नॉन-प्रमोटर दोनों को दिया गया था. अब इनमें से 1.20 करोड़ वारंट को शेयर में कनवर्ट करने की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि नवंबर में 61.50 लाख वारंट पहले ही कनवर्ट हो चुके हैं. जैसे ही यह वारंट शेयर में कनवर्ट होते हैं, बाजार में सप्लाई बढ़ जाती है और इससे शेयर पर सेलिंग प्रेशर आता है. यही वजह है कि मई से वारंट जारी करने की खबरों पर तेजी से भागा यह स्टॉक अब कनवर्जन शुरू होते ही टूटने लगा है.

कंपनी के फंडामेंटल

फंडामेंटल की बात करें तो कंपनी की ऑर्डरबुक करीब 800 करोड़ रुपये की है, जो इसके सालाना रेवेन्यू का लगभग 1.50 गुना है. यह बताता है कि कंपनी के पास काम की कमी नहीं है.

वैल्यूएशन

वैल्यूएशन के मामले में शेयर काफी महंगा माना जा रहा है. कंपनी का TTM EPS 2.65 रुपये है, जिसके मुकाबले इसका P/E लगभग 102.30 के आसपास है. वहीं शेयर की बुक वैल्यू 32.30 रुपये है.

इसे भी पढ़ें- कहां फंसी इस रिटेल स्टार की गाड़ी? मेगा मल्टीबैगर स्टॉक अब 52-वीक लो पर, क्या खत्म हो गया दम?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.