इन 3 कंपनियों को मिले बड़े ऑर्डर, ₹10 और ₹50 से कम तक शेयर, 50% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड

ये शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी तक नीचे कामकाज कर रहे हैं. इन शेयरों के लिस्ट में 10 रुपये से कम, 50 रुपये से कम और 2000 रुपये से कम के शेयर शामिल हैं. इन कंपनियों को हाल में ही ऑर्डर्स मिले हैं. इन ऑर्डर के बाद ये शेयर निवेशकों को रडार पर आ गए हैं.

इन शेयरों में मिल रहा भाकी डिस्काउंट Image Credit: Canva

पावर, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग सेक्टर की कई कंपनियों ने हाल ही में बड़े प्रोजेक्ट हासिल किये हैं. नये ऑर्डर आने वाले समय में रेवेन्यू और प्रॉफिट पर भी अच्छा असर डालते हैं. ऐसे माहौल में नीचे दिये गये चार स्टॉक्स हाल की ऑर्डर बुक अपडेट्स की वजह से निवेशकों की नजर में बने हुए हैं. ये शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी तक नीचे कामकाज कर रहे हैं. इन शेयरों के लिस्ट में 10 रुपये से कम, 50 रुपये से कम और 2000 रुपये से कम के शेयर शामिल हैं.

Salasar Techno Engineering

  • Salasar Techno Engineering को Rail Vikas Nigam Ltd से कुल 695.18 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इन ऑर्डरों में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल आइटम्स के लिए सर्विस सपोर्ट, प्रोक्योरमेंट मैनेजमेंट और डिस्ट्रीब्यूशन इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए इरेक्शन वर्क शामिल है. यह काम मंडी, बिलासपुर, कुल्लू और हमीरपुर सर्कल में लॉस कम करने के लिए Revamped Distribution Sector Scheme के तहत किया जाएगा.
  • शेयर भाव- 9.81 रुपये
  • यह शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

Indo-Tech Transformers

  • Indo-Tech Transformers को 25 नवंबर को 11 ट्रांसफॉर्मर्स की सप्लाई के लिए 91.26 करोड़ रुपये का नया परचेज ऑर्डर मिला है. टैक्स अलग है. यह ऑर्डर ट्रांसफॉर्मर मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में कंपनी की मजबूत मौजूदगी और बढ़ती मांग को दिखाता है. आने वाले समय में ऐसे ऑर्डर कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी को और मजबूत बना सकते हैं.
  • शेयर भाव- 1708.90 रुपये
  • यह शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर कामकाज कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- 5 महीनों में 3 गुना से ज्यादा हुआ पैसा, ताबड़तोड़ रैली के बाद शेयरों में गिरावट, ऑर्डर बुक रेवेन्यू का डेढ़ गुना

Patel Engineering

  • Patel Engineering को South Eastern Coalfields Ltd (SECL) से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित Jhiria West OCP प्रोजेक्ट के लिए कुल 798.19 करोड़ रुपये के दो LOI मिले हैं. इन प्रोजेक्ट्स में ओवरबर्डन रिमूवल, रीहैंडलिंग, सरफेस माइनर से कोल कटिंग, कोल की लोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन जैसे काम शामिल हैं. कंपनी को पूरी मशीनरी, डीजल सप्लाई, मैनपावर और लेबर की व्यवस्था भी खुद करनी होगी. कंपनी का कहना है कि बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उसका अनुभव इन प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में मदद करेगा. इसके अलावा, कंपनी की 34,000 करोड़ रुपये की टेंडर पाइपलाइन बिडिंग के लिए इंतजार में है और करीब 18,000 करोड़ रुपये के अवसर इस वित्त वर्ष में और आने वाले हैं, जिससे कंपनी को अगले कुछ सालों में अपनी ऑर्डर बुक में मजबूत बढ़त की उम्मीद है.
  • शेयर भाव- 37.78 रुपये
  • इस शेयर ने पिछले हफ्ते ही अपना फ्रेश 52-वीक लो बनाया था.

इसे भी पढ़ें- ऑर्डर बुक की सरताज ये 3 कंपनियां! मार्केट कैप से 6 गुना तक कंपनी के पास काम, शेयर भाव ₹200 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

नोट– ऊपर लिखे शेयरों का भाव 28 नवंबर को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.