Reliance Retail Q1 FY26: मुनाफे में 28% उछाल, जानें फैशन-फूड या इलेक्ट्रॉनिक्स, किसने कराई कमाई
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 11.3 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ 84,171 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू और मुनाफे में मामूली गिरावट देखने को मिली. जानें ग्रॉसरी, फैशन और इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट का पूरा हाल.
Reliance Retail Ventures Ltd FY26 Q1 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे जारी कर दिए हैं. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली इस ऑयल-टू-टेलीकॉम दिग्गज कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 78 फीसदी की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 15,138 करोड़ रुपये था. इस रिपोर्ट में हम खासतौर पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के प्रदर्शन पर फोकस करेंगे, जिसने रेवेन्यू, मुनाफे और स्टोर नेटवर्क के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए डिटेल में समझने की कोशिश करते हैं.
तिमाही नतीजे: रेवेन्यू और मुनाफे में दमदार बढ़त लेकिन…
RRVL का तिमाही रेवेन्यू 11.3 फीसदी सालाना बढ़कर 84,171 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल इसी अवधि में यह 75,615 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रीशीएशन से पहले की कमाई) 12.7 फीसदी बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन में सुधार हुआ और यह 8.7 फीसदी हो गया, जो इंडस्ट्री में अग्रणी है. रिटेल सेगमेंट के तहत सभी कैटेगरी ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर ग्रॉसरी और फैशन में मार्केट लीडरशिप दिखाई दी.
कहां दिखी गिरावट?
साल दर साल के आधार पर कंपनी के रिटेल वेंचर्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन तिमाही आधार पर आंकड़ों में गिरावट देखी गई है. वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी यानी FY Q4 में इस सेक्टर का रेवेन्यू 88,620 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो इस तिमाही में घटकर 84,171 करोड़ रुपये हो गया. यहीं पैटर्न EBITDA में भी देखने को मिला, FY25 Q4 में यह आंकड़ा 6,711 करोड़ रुपये था जो इस तिमाही में घटकर 6,381 करोड़ रुपये रह गया. PAT यानी प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स पिछले तिमाही में 3,545 करोड़ रुपये था जो इस तिमाही घटकर 3,271 करोड़ रह गया.
ऑपरेशनल हाइलाइट्स: स्टोर्स और कस्टमर बेस में बड़ा इजाफा
पैरामीटर | 1Q FY26 | 1Q FY25 | साल-दर-साल में बदलाव |
---|---|---|---|
स्टोर्स की संख्या | 19,592 | 18,918 | +3.6% |
ऑपरेशनल एरिया (मिलियन sq.ft) | 77.6 | 81.3 | -4.6% |
रजिस्टर्ड कस्टमर बेस (मिलियन) | 358 | 316 | +13.3% |
ट्रांजैक्शन्स (मिलियन) | 389 | 334 | +16.5% |
इस तिमाही में कंपनी ने 388 नए स्टोर्स खोले, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या 19,592 हो गई. इससे इतर, कंपनी के रिटेल सेक्शन का कस्टमर बेस बढ़कर 358 मिलियन हो गया, जो इसे देश का सबसे पसंदीदा रिटेल ब्रांड बनाता है. JioMart ने क्विक हाइपर-लोकल डिलीवरी में शानदार प्रदर्शन किया और डेली ऑर्डर्स में 175 फीसदी सालाना ग्रोथ दर्ज की.
कैटेगरी वाइज परफॉर्मेंस
ग्रॉसरी
- ग्रॉसरी सेगमेंट में कंपनी ने शानदार स्केल के साथ मार्केट लीडरशिप को और मजबूत किया.
- पैकेज्ड फूड्स, फल-सब्जियों और पर्सनल केयर में साल दर साल के आधार पर 13 फीसदी से 15 फीसदी की ग्रोथ रही.
- इसके अलावा, JioMart की क्विक डिलीवरी सेवा ने 1,000+ शहरों में 4,290 पिन कोड को कवर किया.
फैशन और लाइफस्टाइल
- AJIO प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों का रेवेन्यू शेयर 18 फीसदी हो गया, औसत बिल वैल्यू में 17 फीसदी की ग्रोथ.
- AJIO ने 4 घंटे की डिलीवरी सेवा AJIO Rush लॉन्च की, जिससे कस्टमर एक्सपीरियंस में सुधार हुआ.
- GAP, Azorte और Yousta जैसे ब्रांड्स ने 59 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की.
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एवरेज बिल वैल्यू में 26 फीसदी ग्रोथ और बेहतर कन्वर्जन रेट (200 bps की बढ़ोतरी).
- Kelvinator ब्रांड IP का अधिग्रहण किया गया, जिससे ड्यूरेबल्स कैटेगरी में मजबूती आएगी.