Jio का ‘5G Formula’ हिट! मुकेश अंबानी की JPL का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ा, मुनाफे की हुई बारिश

एक तरफ जहां टेलीकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, वहीं Jio ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसने उसे एक बार फिर बाजीगर बना दिया है. कंपनी ने जो तकनीकी चाल चली है, उसका असर सीधे नतीजों में दिख रहा है. आंकड़े इस बार कुछ बड़ा कह रहे हैं.

Jio का ‘5G Formula’ हिट Image Credit: Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

JIO PLATFORMS LIMITED Q1 Result: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट जियो ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 18.8 फीसदी बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये पहुंच गया, वहीं EBITDA 23.9 फीसदी की बढ़त के साथ 18,135 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि यह ग्रोथ न केवल सब्सक्राइबर बढ़ने से हुई है बल्कि डिजिटल सेवाओं और ऑपरेशनल एफिशिएंसी का भी बड़ा रोल रहा है.

5G यूजर्स ने पार किया 200 मिलियन का आंकड़ा

जून 2025 तक जियो के टोटल मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 498 मिलियन (49.8 करोड़) हो गई है, जिसमें पहली तिमाही में 99 लाख नए ग्राहक जुड़े. खास बात यह रही कि 5G सेवा JioTrue5G के यूजर्स की संख्या 213 मिलियन (21.3 करोड़) को पार कर गई, जो कंपनी के स्वदेशी 5G टेक्नोलॉजी स्टैक का नतीजा है.

जियो के ब्रॉडबैंड और होम कनेक्टिविटी सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने बताया कि अब वह 2 करोड़ से ज्यादा घरों तक ब्रॉडबैंड सेवा पहुंचा चुकी है. JioAirFiber की सब्सक्राइबर संख्या 74 लाख हो चुकी है, जिससे यह दुनिया की सबसे बड़ी Fixed Wireless Access (FWA) सेवा बन गई है.

कंपनी की वित्तिय हालत?

क्रम संख्याविवरण1Q FY264Q FY251Q FY25सालाना वृद्धि (%)FY25 कुल
1सकल राजस्व41,05439,85334,54818.8%1,50,270
2संचालन से प्राप्त राजस्व35,03233,98629,44919.0%1,28,218
3ईबीआईटीडीए (EBITDA)18,13517,01614,63823.9%64,170
4ईबीआईटीडीए मार्जिन (%)51.850.149.7210 बेसिस प्वाइंट्स50.0
5डेप्रिसिएशन6,4796,2065,85110.7%24,138
6वित्तीय लागत2,1051,3621,11588.8%4,905
7कर व्यय2,4412,4261,97423.7%9,007
8कर के बाद लाभ7,1107,0225,69824.8%26,120
9सहयोगी कंपनियों और संयुक्त उपक्रमों से लाभ/(हानि)(0)1(5)(11)
10कर पश्चात लाभ (सहयोगी कंपनियों और JVs के लाभ/हानि सहित)7,1107,0235,69324.9%26,109

यह भी पढ़ें: RIL Q1 Results: मुनाफे में 78 फीसदी का उछाल, रेवेन्यू 5% बढ़ा

JioGames Cloud और JioPC, नए प्रोडक्ट्स से भी आई तेजी

इस तिमाही में कंपनी ने दो नए प्लेटफॉर्म लॉन्च किए, JioGames Cloud जो मोबाइल या सामान्य कंप्यूटर पर भी हाई-क्वालिटी गेमिंग की सुविधा देता है, और JioPC, जो एक AI रेडी क्लाउड कंप्यूटर है जिसे किसी भी स्क्रीन से जोड़ा जा सकता है. यह दोनों सर्विसेज अब सब्सक्रिप्शन मॉडल पर उपलब्ध हैं.