RBI के वर्किंग ग्रुप ने कॉल मनी मार्केट का समय बढ़ाने की सिफारिश की, जानें- और क्या दिए सुझाव

RBI Working Group Recommendation: करेंसी मार्केट बुनियादी तौर पर हेजिंग यानी जोखिम प्रबंधन बाजार है, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार के लिए खुले रहते हैं. रिजर्व बैंक ने रेगुलेटेड मार्केट में कारोबार और सेटलमेंट समय की व्यापक समीक्षा के लिए एक वर्किंग समूह का गठन किया था.

रिजर्व बैंक वर्किंग समूह ने की सिफारिश. Image Credit: Getty image

RBI Working Group Recommendation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक कार्य समूह ने फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट के लिए मौजूदा कारोबारी घंटों को बनाए रखने और ‘कॉल मनी’ मार्केट के समय को शाम सात बजे तक बढ़ाने की सिफारिश की है. करेंसी मार्केट बुनियादी तौर पर हेजिंग यानी जोखिम प्रबंधन बाजार है, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार के लिए खुले रहते हैं. इसमें बाजार बंद होने के बाद के घंटों में भी कारोबार की अनुमति होती है, जिससे वे प्रभावी रूप से कामकाजी दिनों में 24 घंटे एक्टिव रहने वाले बाजार बन जाते हैं.

कारोबार और सेटलमेंट समय की समीक्षा

वहीं, कॉल मनी मार्केट में कारोबार का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. सरकारी सिक्योरिटीज में रेपो ट्रांजेक्शन के लिए यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक है. रिजर्व बैंक ने रेगुलेटेड मार्केट में कारोबार और सेटलमेंट समय की व्यापक समीक्षा के लिए एक वर्किंग समूह का गठन किया था. इस समूह ने अब अपनी सिफारिश दे दी है. इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा बाजारों (ओटीसी और एक्सचेंज-ट्रेडेड) के लिए वर्तमान कारोबारी घंटे को बनाए रखा जाए.

गारंटीड सेटलमेंट सिस्टम

इसने भारतीय क्लियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रत्येक दिन ओवर-द-काउंटर (OTC) विदेशी मुद्रा लेनदेन के सिंगल गारंटीड सेटलमेंट सिस्टम को बनाए रखने का सुझाव दिया है. हालांकि, वर्किंग ग्रुप ने कॉल मनी बाजार का समय बढ़ाकर शाम सात बजे तक करने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही कैंसिलेशन समेत एनडीएस-कॉल लेनदेन के बारे में सूचना देने वाली व्यवस्था को भी शाम 7:30 बजे तक बढ़ाने की बात कही है.

रेपो और ट्रेजरी बिल रिपरचेज

इसने बाजार रेपो और ट्रेजरी बिल रिपरचेज (TREP) कारोबार घंटों के समय को इंटीग्रेटेड करने और शाम चार बजे तक बढ़ाने का भी सुझाव दिया है. वर्किंग समूह की इस रिपोर्ट को RBI ने शुक्रवार को हितधारकों की टिप्पणियों के लिए अपनी वेबसाइट पर डाल दिया है. इन सिफारिशों का उद्देश्य करेंसी मार्केट के ग्रोथ, प्राइस सर्च और नकदी जरूरतों के हिसाब से सुविधाजनक बनाना है. सरकारी सिक्योरिटीज मार्केट के लिए बाजार के घंटों के संबंध में समूह ने कहा है कि वर्तमान समय (सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक) को जारी रखा जाए.

RBI रेगुलेटेड फाइनेंशियल मार्केट

रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेटड वित्तीय बाजारों के लिए बाजार समय की अंतिम व्यापक समीक्षा 2019 में की गई थी. रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेटेड वित्तीय बाजारों में करेंसी मार्केट, सरकारी सिक्योरिटी मार्केट, विदेशी मुद्रा बाजार और ब्याज दर के बाजार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: हफ्तेभर में 7000 अंक गिरा पाकिस्तानी शेयर बाजार, भारत से उलझने का भुगतना पड़ा खामियाजा