Rupee vs Dollar: रुपये ने दिखाया दम, डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूती के साथ 85.10 पर बंद

सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे मजबूत होकर 85.10 पर बंद हुआ. रुपये में मजबूती के पीछे जहां एक तरफ घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा. वहीं, दूसरी तरफ डॉलर इंडेक्स में लगातार कमजोरी का फायदा भी रुपये को मिला है.

रुपया बनाम डॉलर Image Credit: money9live

पिछले सप्ताह शुक्रवार को 50 पैसे की मजबूती के बाद सोमवार 26 मई को रुपया डॉलर के मुकाबले 35 पैसे और मजबूत हुआ है. सोमवार को रुपये 85.10 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है. फॉरेक्स् ट्रेडर्स के मुताबिक सोमवार को रुपये में आई मजबूती के पीछे घरेलू और बाहरी दोनों तरह के फैक्टर ने काम किया. एक तरफ जहां भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों का इनफ्लो बढ़ा है, जिससे भारतीय बाजार में डॉलर की आवक बढ़ी है.

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि रिजर्व बैंक ने सरकार को अब तक सबसे ज्यादा 2.69 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड लाभांश देने की घोषणा की है, जिससे रुपये को लेकर निवेशकों की भावना सुधार हुआ है. वहीं, डॉलर इंडेक्स में लगातार आ रही गिरावट के चलते डॉलर कमजोर हो रहा है, जिसका फायदा भी रुपये को मिला है. फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि सोमवार को भारतीय रुपये में और ज्यादा मजबूती आ सकती थी, लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने भारतीय रुपये की मजबूती को एक दायरे में सीमित कर दिया.

कैसा रहा रुपये का कारोबार

सेामवार को इंटरबैंक फॉरेन करेंसी मार्केट में रुपया 85.02 के स्तर पर खुला. इसके बाद डॉलर के मुकाबले दिन के कारोबार के 84.78 के इंट्रा डे हाई और 85.18 के इंट्रा लो के बीच कारोबार करता रहा. दिन के आखिर में रुपया 85.10 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 50 पैसे बढ़कर 85.45 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

क्या है एक्सपर्ट की राय

मिराए एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी के मुताबिक घरेलू बाजारों के पॉजिटिव सेंटिमेंट और कमजोर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की वजह से रुपये में मजबूती आई है. इसके साथ ही चौधरी ने कहा कि रुपये को लेकर जोखिम की भावना में कमी आने से वैश्विक बाजारों से भी रुपये को समर्थन मिल रहा है. चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनो मेंं डॉलर-रुपये का हाजिर भाव 84.70 से 85.40 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.