SBI ग्राहकों को झटका, ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा, हर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे 23 रुपये+GST, चेक करें पूरी डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने दूसरे बैंकों के एटीएम पर ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़ा दिए हैं. इंटरचेंज फीस में हुई बढ़ोतरी के कारण यह बदलाव किया गया है. नई फीस 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी है. सामान्य बचत खाते वालों को 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते रहेंगे, लेकिन उसके बाद कैश निकासी अब 23 रुपये + जीएसटी और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन 11 रुपये + जीएसटी हो गया है.

SBI Image Credit: Canva/ Money9

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम और एडीडब्ल्यूएम (ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन) पर लगने वाली सर्विस चार्जेस में बढ़ोतरी कर दी है. यह बदलाव 1 फरवरी 2025 के बाद पहली बार किया गया है. बैंक ने बताया कि दूसरे बैंकों के एटीएम पर इंटरचेंज फीस बढ़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है. नई फीस 1 दिसंबर 2025 से लागू हो गई है.

फ्री लिमिट वही, लेकिन चार्ज बढ़ गए

एसबीआई के बचत खाते (सेविंग्स अकाउंट) और सैलरी अकाउंट वालों को दूसरे बैंकों के एटीएम पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल) करने की सुविधा पहले की तरह ही मिलेगी. लेकिन फ्री लिमिट खत्म होने के बाद अब चार्ज बढ़ गए हैं.

फ्री ट्रांजेक्शन अब सीमित

एसबीआई सैलरी पैकेज बचत खाते वालों के लिए पहले दूसरे बैंकों के एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन थे. अब यह सुविधा खत्म कर दी गई है. नई व्यवस्था के अनुसार, पूरे देश में हर महीने कुल 10 फ्री ट्रांजेक्शन (फाइनेंशियल + नॉन-फाइनेंशियल) मिलेंगे.

कुछ खातों और सेवाओं पर कोई बदलाव नहीं

  1. बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाते – इनमें कोई नया चार्ज नहीं बढ़ाया गया है, पुराने चार्ज ही लागू रहेंगे.
  2. एसबीआई के अपने एटीएम पर एसबीआई डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन – इन पर कोई नया चार्ज नहीं लगेगा, पुरानी दरें ही जारी रहेंगी.
  3. कार्डलेस कैश विदड्रॉल (एसबीआई एटीएम पर) – यह सुविधा अभी भी अनलिमिटेड फ्री रहेगी, जब तक बैंक नया नोटिस जारी नहीं करता.

बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव सिर्फ इंटरचेंज फीस में आई बढ़ोतरी की वजह से की गई है. ग्राहक अगर इन चार्जेज से बचना चाहते हैं तो एसबीआई के अपने एटीएम का इस्तेमाल करें ताकि अतिरिक्त चार्ज से बचा जा सके.

Latest Stories

सोने-चांदी में अगले हफ्ते भी तेजी के आसार, ₹3 लाख पहुंच सकती है सिल्वर; US सुप्रीम कोर्ट फैसले पर नजर

सोमनाथ मंदिर से महमूद गजनवी ने कितना लूटा था सोना, 1000 साल बाद फिर जिंदा हुआ सवाल; आज होती इतनी कीमत

‘अपने देश पर भरोसा रखें’: इंडिया-अमेरिका ट्रेड डील की टाइमलाइन को लेकर लोगों से बोले पीयूष गोयल

Warren Buffett से 250 गुना ज्यादा सैलरी लेगा नया CEO, आखिर कौन है ग्रेग एबेल जिसे सौंपी गई Berkshire Hathaway की कमान

वेनेजुएला पर कंट्रोल हासिल कर चीन की मजबूत नस दबा रहे ट्रंप, सिर्फ तेल नहीं… खेल उससे आगे का है

₹1.37 लाख के पार निकला सोना! इस हफ्ते गोल्ड प्राइस ने क्यों बदली चाल, चांदी ने आखिरी दिनों में कैसे की रिकवरी