एसबीआई लाइफ को बड़ा झटका, मिला 239 करोड़ का जीएसटी डिमांड नोटिस
एसबीआई को प्रीमियम के निवेश/बचत वाले हिस्से और इनपुट क्रेडिट के संबंध में नोटिस भेजा गया है.

एसबीआई लाइफ को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की ओर से बड़ा झटका लगा है. बीते गुरुवार यानी 22 अगस्त को एसबीआई लाइफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी का भुगतान कम हुआ था. उसी को लेकर कंपनी को 239.27 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है.
कंपनी ने बताया कि ब्याज और जुर्माने को लेकर हरियाणा के रोहतक से डिप्टि एक्साइज और टैक्सेशन कमीश्नर का आदेश प्राप्त हुआ था. उसमें आगे जोड़ा गया कि नोटिस प्रीमियम के निवेश/बचत वाले हिस्से और इनपुट क्रेडिट के संबंध में भेजा गया है. बता दें कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड अपने शुरुआती कारोबार के दौरान गिर कर 1782 रुपये पर आ गए. हालांकि खबर लिखे जाते समय यह हरे निशान के साथ 1798 रुपये के आसपास कारोबार करता देखा गया.
पहले कैसी रही है एसबीआई लाइफ के शेयर्स की चाल
बता दें कि एसबीआई लाइफ बीएसई 100 का घटक है. बीएसई के डाटा के मुताबिक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का स्टॉक पिछले तीन महीने में 25.82 फीसदी, छह महीने में 18.73 फीसदी और 1 साल में 25.48 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले 1 साल, 2 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में कंपनी के शेयरों में क्रमश: 39.50 फीसदी, 40.64 फीसदी, 59.95 फीसदी और 120.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन
