SGB होल्डर्स के लिए अलर्ट! RBI ने जारी की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन डेट्स, जानें पूरी डिटेल्स

अगर आपने Sovereign Gold Bond (SGB) में निवेश किया है, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है. RBI ने अप्रैल 2025 में तीन SGB सीरीज की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन तारीखें जारी की हैं. क्या आपको अब सोना बेचना चाहिए? जानिए पूरी जानकारी.

SGB निवेशकों के लिए जरूरी खबर! Image Credit: Canva

अगर आपने सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश किया है और इसे प्रीमैच्योर तरीके से रिडीम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2025 के लिए SGB की प्रीमैच्योर रिडेम्पशन तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके तहत तीन SGB सीरीज की मैच्योरिटी से पहले निकासी की जा सकती है.

किन SGB बॉन्ड्स की होगी प्रीमैच्योर रिडेम्पशन?

RBI के मुताबिक, अप्रैल 2025 में निम्नलिखित SGB सीरीज को समय से पहले भुनाया जा सकता है:

कैसे तय होगी प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन कीमत?

SGB योजना के तहत, गोल्ड बॉन्ड की प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के पिछले तीन कारोबारी दिनों की औसत कीमत के आधार पर तय की जाती है. उदाहरण के लिए:

यह भी पढ़ें: फेड रेट कट और युद्ध की आंच से चमका सोना, लेकिन क्या अब आएगी बड़ी गिरावट?

SGB योजना 2015-16 के केंद्रीय बजट में घोषित की गई थी और इसके तहत आखिरी बार फरवरी 2024 में SGB जारी किया गया था. इस योजना के तहत निवेशकों को सोने की बढ़ती कीमतों का लाभ मिलता है, साथ ही सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है.

Latest Stories

टैक्स कलेक्शन में कर्नाटक सबसे आगे, कैपेक्स बढ़ाने में गुजरात ने मारी बाजी; इन राज्यों में हुई गिरावट

टियर-3 कॉलेज के स्टूडेंट ने 12 लाख सैलरी को 2 साल में ₹24 LPA तक पहुंचाया, जॉब भी नहीं बदली, शेयर की जर्नी स्टोरी

सोमवार को सोने की कीमतों को हवा दे सकते हैं ये 5 बड़े फैक्टर, इस कंपनी ने रिजर्व में जोड़ा 100 टन से ज्यादा गोल्ड

सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव के आसार, US डेटा और जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ाएंगे हलचल

क्या देश की नंबर-1 सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक को पछाड़ पाएगी अंबुजा, जानें इस सेक्टर में अभी कितनी संभावना? क्या है शेयरों का हाल

सिर्फ कच्चा तेल ही नहीं इन कीमती चीजों का भी वेनेजुएला में छिपा है खजाना, जानें दुनिया के लिए क्यों अहम यह देश