Shark Tank से खुली किस्मत, कोई 300 करोड़ कमा रहा है; किसी के पास 13 लाख एक्टिव यूजर्स, जानें कौन हैं वो लोग
Shark Tank India के आने वाले पांचवे सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन जोरों पर हैं. इसी बीच शो के आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल पर उन प्रतिभागियों के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जो पहले शो में आ चुके हैं और उन्हें इसका फायदा मिला है. ऐसे में चलिए जानते हैं उन एंटरप्रेन्योर्स को जो बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनके बिजनेस को कैसे ग्रोथ मिली.

Shark Tank India के आने वाले पांचवे सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन जोरों पर हैं. इसी बीच शो के आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल पर उन प्रतिभागियों के वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जो पहले शो में आ चुके हैं और उन्हें इसका फायदा मिला है. Shark Tank India अपने पांचवे सीजन की तैयारी कर रहा है, जो इसका पांचवा साल भी होगा. यह शो पहली बार महामारी के दौरान आया था और तब से हर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही गई है. पिछले सीजन के शेड्यूल को देखते हुए, नया सीजन 2026 की शुरुआत में आ सकता है. वीडियो जारी कर एंटरप्रेन्योर्स बता रहे हैं कि शो में आने के बाद उनके बिजनेस को कैसे ग्रोथ मिली चलिए जानते हैं.
संजय की बुक लेंडिंग ऐप
उद्यमी संजय जो चौथे सीजन में अपने बुक लेंडिंग स्टार्टअप के साथ आए थे, उन्होंने Shark Tank India के मंच पर सबका ध्यान खींचा. शुरुआत में निवेशक अनुपम मित्तल इस आइडिया को लेकर संदेह में थे, लेकिन संजय के विजन और डेटा से प्रभावित होकर उन्होंने न सिर्फ डील की, बल्कि खुले दिल से प्रशंसा भी की. शो में आने से पहले इस कंपनी का सालाना रेवेन्यू करीब 300 करोड़ रुपेय था. Shark Tank में आने के बाद रेवेन्यू 100 फीसदी से अधिक बढ़ गया और ऐप पर अब 13 लाख एक्टिव यूजर्स हैं.
Koparo की सिमरन खारा
सिमरन खारा, जिन्होंने अपने सस्टेनेबल क्लीनिंग ब्रांड Koparo को पेश किया था, उन्होंने कहा कि शो के बाद उनकी कंपनी के मासिक रेवेन्यू में बढ़त हुई. पहले जहां Koparo का रेवेन्यू 70 लाख रुपये प्रति माह था, वहीं अब यह बढ़कर 4 करोड़ रुपये प्रति माह हो चुका है. कंपनी का कहना है कि करीब 60 फीसदी ग्राहक जो शो वाले महीने में जुड़े थे, आज भी हमारे साथ हैं.
Savani Heritage के जगरूत
जगरूत, जिन्होंने अपने पारंपरिक उत्पादों के ब्रांड Savani Heritage को मंच पर रखा था, पहले से ही एक सफल उद्यमी थे. शो में आने से पहले उनका सालाना रेवेन्यू करीब 300 करोड़ रुपये था. लेकिन Shark Tank India में भाग लेने के बाद उनकी कंपनी की वैल्यू और नेटवर्किंग में इतनी तेजी से इजाफा हुआ कि रेवेन्यू दोगुना हो गया.
Subculture के रणधीर
रणधीर, जो Subculture नाम के फैशन ब्रांड के साथ शो के अंतिम एपिसोड में आए थे, उन्होंने कहा कि उन्हें शो के बाद 20 गुना ग्रोथ मिली. वहीं Shyle एक आधुनिक फैशन ब्रांड है, जिसे आस्था और राधेश ने पेश किया था. उन्होंने बताया कि शो के बाद उन्हें सिर्फ सेल्स में नहीं, बल्कि ब्रांड की विश्वसनीयता, नए कोलैबोरेशन और ग्राहकों के विश्वास में भी तेजी से बढ़त मिली.
इसे भी पढ़ें- FDI में गिरावट से चिंतित सरकार, Niti Aayog ने चीनी कंपनियों को निवेश में छूट का दिया प्रस्ताव
Latest Stories

Reliance Power Q1 Result: मुनाफे में लौटी कंपनी, 44.68 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज, लेकिन रेवेन्यू में आई गिरावट

YES Bank Q1 नतीजे, 59% उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 801 करोड़; NIM बढ़कर 2.5% हुआ

वेदांता पर विदेशी फर्म की रिपोर्ट को पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बताया भ्रामक, बोले- वायसरोय की रिपोर्ट भरोसे लायक नहीं
