धनतेरस पर भारत में चांदी खरीदने को लेकर दिखी दिवानगी, कंपनियों का स्टॉक खत्म, लंदन तक मचा हड़कंप

भारत में चांदी की भारी मांग के चलते MMTC-Pamp का स्टॉक खत्म हो गया है. चांदी की कीमतों में प्रीमियम $1 से ऊपर पहुंचा और लंदन में भी स्टॉक खत्म होने से बाजार में संकट पैदा हो गया है. इसे 45 साल का सबसे बड़ा सिल्वर क्राइसिस माना जा रहा है.

भारत में सोल्ड आउट हुई चांदी Image Credit: canva

धनतेरस पर भारत में चांदी की भारी मांग ने वैश्विक बाजारों को हिला कर रख दिया है. भारत में चांदी की कीमतों में प्रीमियम 1 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गया है जबकि सामान्यतः प्रीमियम केवल कुछ सेंट्स होता है. इस अप्रत्याशित मांग के कारण भारत की सबसे बड़ी कीमती धातु रिफाइनरी MMTC-Pamp ने इतिहास में पहली बार अपने चांदी के स्टॉक को समाप्त कर दिया है. भारत की इस भारी डिमांड ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी असर दिखाया. Bloomberg के मुताबिक, लंदन जैसे बड़े ट्रेडिंग हब में बैंकों ने ग्राहकों को भाव बताना तक बंद कर दिया क्योंकि वहां भी स्टॉक खत्म हो गया है. कई ट्रेडर्स ने इसे पिछले 45 साल का सबसे बड़ा सिल्वर क्राइसिस भी बताया है. भारत में चांदी की कीमतें 1,57,600 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.

चांदी को लेकर ऐसा पागलपन कभी नहीं देखा

MMTC-Pamp के ट्रेडिंग हेड विपिन रैना के अनुसार, “चांदी और चांदी के सिक्कों की मांग इतनी बढ़ गई है कि बाजार में स्टॉक खत्म हो गया है. मैंने अपने 27 साल की करियर में मैंने ऐसा पागलपन कभी नहीं देखा.”

चांदी को लेकर क्यों मचा है इतना बवाल

क्या बोले एक्सपर्ट

कोटक एसेट मैनेजमेंट के फंड मैनेजर सतीश डोंडपाटी ने बताया कि भारत में चांदी की मांग इतनी तेज थी कि कई चांदी से जुड़े फंडों ने नए निवेश रोक दिए. उन्होंने कहा, “भारत में 14 साल में पहली बार इस तरह का खरीदारी उन्माद देखा गया है. एफओएमओ (फियर ऑफ मिसिंग आउट) ने बाजार को पूरी तरह प्रभावित किया है.”

एम.डी. ओवरसीज बुलियन के जनरल मैनेजर अमित मित्तल का कहना है कि उन्होंने अपने 28 साल के अनुभव में इतनी उच्च प्रीमियम पहले कभी नहीं देखा.”

इस कंपनी ने रोकी सप्लाई

महाराष्ट्र के मुंबई के सोने और चांदी बाजार में चांदी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर से कई गुना बढ़ गईं, जबकि खरीदार कीमत की बजाय उपलब्धता पर अधिक ध्यान दे रहे थे. वहीं, भारत में चांदी की सबसे बड़ी सप्लायर कंपनियों में से एक JPMorgan Chase & Co. ने अक्टूबर के लिए चांदी की सप्लाई रोक दी है और नवंबर में ही नई डिलीवरी का वादा किया है.