GST विवाद में फंसी Zomato-Blinkit की कंपनी ‘Eternal’, UP टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया ₹128 करोड़ से अधिक का डिमांड नोटिस
जोमैटो और ब्लिंकिट की मूल कंपनी इटर्नल लिमिटेड को यूपी टैक्स डिपार्टमेंट ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) में गड़बड़ी और इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक दावे के आरोप में 128 करोड़ रुपये से अधिक का डिमांड नोटिस जारी किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी. यह विवाद वित्तीय वर्ष 2023-24 से जुड़ा है.

Eternal GST Demand Notice: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट की मूल कंपनी इटर्नल लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है. कंपनी को उत्तर प्रदेश के टैक्स अधिकारियों ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) में कमी और इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक दावों के लिए 128 करोड़ रुपये से अधिक का डिमांड नोटिस जारी किया है. कंपनी ने इस आदेश के खिलाफ उच्च अधिकारियों के समक्ष अपील करने का इरादा जताया है और जल्द ही अपील दायर करेगी.
क्या है मामला
इटर्नल लिमिटेड (जिसे पहले जोमैटो लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) को डिप्टी कमिश्नर, स्टेट टैक्स, लखनऊ, उत्तर प्रदेश की ओर से 18 अक्टूबर को एक आदेश प्राप्त हुआ है. यह आदेश वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 की अवधि के दौरान आउटपुट टैक्स के कम भुगतान और इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक लाभ से संबंधित है. यह टैक्स व्यवस्था व्यवसायों को अपने खरीद पर चुकाए गए टैक्स को अपनी बिक्री पर देय टैक्स से एडजस्ट करने की अनुमति देती है.
128.34 करोड़ रुपये की मांग
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि टैक्स अधिकारी ने जीएसटी के रूप में 64,17,43,503 रुपये (लगभग 64.17 करोड़ रुपये) की मांग की है. इस राशि पर लागू ब्याज भी देना होगा. साथ ही, इसी रकम के बराबर यानी 64,17,43,503 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस प्रकार, ब्याज को छोड़कर टैक्स और जुर्माने की कुल मांग 128.34 करोड़ रुपये से अधिक बनती है. ब्याज की सटीक राशि अभी स्पष्ट नहीं है.
कंपनी करेगी अपील
इस बड़ी मांग के बावजूद, इटर्नल लिमिटेड ने अपनी प्रतिक्रिया में मजबूती दिखाई है. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में अपनी स्थिति को मजबूत मानती है और उचित अधिकारी के समक्ष इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी. कंपनी का यह बयान निवेशकों और शेयरधारकों को आश्वस्त करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है, ताकि इस खबर के बाद बाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को नियंत्रित किया जा सके.
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.49 फीसदी गिरकर 342.65 रुपये पर बंद हुआ. 3,30,937 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली इस कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनों में 33.33 फीसदी बढ़ा है, वहीं पिछले 6 महीनों में इसमें 49.63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

धनतेरस पर ज्वेलरी बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹85,000 करोड़ की हुई सेल, दिवाली तक ₹1 लाख करोड़ का आंकड़ा होगा पार!

धनतेरस पर भारत में चांदी खरीदने को लेकर दिखी दिवानगी, कंपनियों का स्टॉक खत्म, लंदन तक मचा हड़कंप

दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग में टियर 3 शहरों का दबदबा, 50% से अधिक ऑर्डर यहीं से
