धनतेरस पर ज्वेलरी बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹85,000 करोड़ की हुई सेल, दिवाली तक ₹1 लाख करोड़ का आंकड़ा होगा पार!

धनतेरस पर देशभर में ज्वेलरी की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ₹85,000 करोड़ की बिक्री हुई. GJC के अनुसार, इस दौरान 50-60 टन सोना-चांदी के जेवर बिके. दिवाली तक ज्वेलरी की बिक्री ₹1.35 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

धनतेरस पर ज्वेलरी बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड Image Credit: canva

धनतेरस पर देशभर में ज्वेलरी की बिक्री ने ऐतिहासिक ऊंचाई छूने के साथ अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के अनुसार, इस बार धनतेरस के दौरान कुल 85,000 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की बिक्री दर्ज की गई है. दिवाली और भाई दूज के त्योहारों के साथ यह आंकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये से 1.35 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है. GJC के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने जानकारी दी है कि देशभर में करीब 50 से 60 टन सोने-चांदी के आभूषण बिके हैं. बिक्री की मात्रा भले ही पिछले वर्ष के समान रही लेकिन मूल्य के लिहाज से इसमें 35-40% की शानदार वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया कि इस बार सभी श्रेणियों की ज्वेलरी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.

चांदी बनी ग्राहकों की पहली पसंद

इस साल का सबसे बड़ा ट्रेंड रहा चांदी की बढ़ती लोकप्रियता. सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते उपभोक्ताओं ने अपेक्षाकृत सस्ती चांदी की ओर रुख किया है. नतीजन, चांदी की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई. लोग चांदी के सिक्कों, बर्तनों और आभूषणों की खरीदारी में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. धनतेरस पर चांदी की बिक्री से भारत में इसका स्टॉक सोल्ड आउट हो गया.

दिवाली और भाई दूज तक बिक्री जारी रहने का अनुमान

इस बार धनतेरस का पर्व दो दिन चला और वीकेंड से जुड़ने के कारण बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. खरीदारी का यह सिलसिला अब दिवाली और भाई दूज तक जारी रहने की उम्मीद है जिससे ज्वेलरी सेक्टर को भारी मुनाफा होने की संभावना है.

उत्सव का असर पूरे बाजार पर

केवल ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि पूरे बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, इस बार त्योहारों के दौरान कुल व्यापार 5 लाख करोड़ रुपये के पार जाने का अनुमान है जिसमें ऑफलाइन बाजारों में विशेष उछाल देखा जा रहा है.

सोने और चांदी की कीमतें

देश में दिवाली के मौके पर में सोने और चांदी के भाव ऊंचे बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाल ही में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद हल्की गिरावट दर्ज की गई लेकिन भारतीय बाजार पर इसका सीमित असर पड़ा है. भारत में फिलहाल 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,320 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 1,57,300 रुपये प्रति किलो बनी है.  

इसे भी पढ़ें: धनतेरस पर भारत में चांदी खरीदने को लेकर दिखी दिवानगी, कंपनियों का स्टॉक खत्म, लंदन तक मचा हड़कंप