दिवाली की ऑनलाइन शॉपिंग में टियर 3 शहरों का दबदबा, 50% से अधिक ऑर्डर यहीं से
इस साल दीवाली पर टियर-3 शहरों ने ऑनलाइन शॉपिंग में 50.7% और टियर-2 ने 24.8% ऑर्डर्स का हिस्सा लेकर कुल 74.7% गैर-मेट्रो क्षेत्रों का दबदबा दिखाया है. ClickPost की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के छोटे शहर अब ई-कॉमर्स के प्रमुख केंद्र बन गए हैं.
इस साल दीवाली को लेकर भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का स्वरूप पूरी तरह बदलता नजर आया है. उद्योग से जुड़े आंकड़ों के अनुसार, टियर-3 शहरों ने ऑनलाइन शॉपिंग में सभी को पीछे छोड़ते हुए कुल ई-कॉमर्स ऑर्डर्स का 50.7% हिस्सा अपने नाम किया है. वहीं टियर-2 शहरों ने 24.8% का योगदान दिया. इस प्रकार कुल मिलाकर ‘भारत’ में गैर-मेट्रो शहरों से आने वाले ऑर्डर्स का हिस्सा 74.7% तक पहुंच गया है. लॉजिस्टिक्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ClickPost द्वारा 4.25 करोड़ से अधिक शिपमेंट्स का विश्लेषण कर तैयार की गई इस रिपोर्ट को PTI ने शेयर किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गैर-मेट्रो शहरों की क्षमता चौंकाने वाली है. टियर-3 शहर अकेले ही इस साल के कुल ऑर्डर्स का आधे से अधिक का हिस्सा बना रहे हैं.”
सेम-डे हाइपरलोकल डिलीवरी में भी 42% की वृद्धि
त्योहारी खरीदारी को दुर्गा पूजा और करवा चौथ जैसे पर्वों ने और भी गति दी है, इस रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा पूजा से पहले सप्ताह में फैशन के ऑर्डर 14.3% बढ़े जबकि करवा चौथ के दौरान कॉस्मेटिक्स की शॉपिंग फैशन प्रोडक्टस से लगभग दोगुनी रही. इतनी बड़ी मात्रा में ऑर्डर्स के बावजूद, देश के लॉजिस्टिक्स सिस्टम ने औसतन 2.83 दिनों में डिलीवरी करने की क्षमता बनाए रखी. सेम-डे हाइपरलोकल डिलीवरी में भी 42% की वृद्धि देखी गई और अब यह कुल ऑर्डर्स का 8.7% हो चुकी है.
ऑर्डर की औसत कीमत में बड़ी बढ़त
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि टियर-3 शहरों में कैश ऑन डिलीवरी (COD) का विकल्प सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा जहां 52% ऑर्डर्स इसी माध्यम से किए गए. वहीं, हाई वैल्यू की खरीदारी में प्रीपेड डिजिटल पेमेंट्स का बोलबाला रहा. ऑर्डर की औसत कीमत में भी बड़ी बढ़त देखी गई है. यह 2024 में 3,281 रुपये से बढ़कर 2025 में 4,346 रुपये हो गई जो कि 32.5% की वृद्धि को दिखाता है.
अगले साल की तैयारी में जुट गई हैं स्मार्ट कंपनियां
ClickPost के सीईओ नमन विजय ने कहा, “स्मार्ट कंपनियां पहले से ही अगले साल की तैयारी में जुट गई हैं. ClickPost हर महीने 50 मिलियन से ज्यादा शिपमेंट्स को मैनेज करता है जिसमें Nykaa, Puma, CaratLane और Walmart जैसे 450 से अधिक ब्रांड्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: इस दुकान पर मिल रही भारत की सबसे महंगी मिठाई, ₹1.11 लाख है एक किलो की कीमत, जानें किस चीज से है बनी