शेयर बाजार के माहिर हैं सुप्रीम कोर्ट के ये जज, इन 23 शेयरों में लगा रखा है पैसा, जानें कितने दमदार
सुप्रीम कोर्ट के 21 जजों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है, जिसमें पता चलता है कि जस्टिस केवी विश्वनाथन सबसे अमीर जज हैं, जिनकी संपत्ति 120.96 करोड़ रुपये है. चलिए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट के जजों के पास क्या-क्या है.
Assets of Supreme Court Judge: 1 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की एक फुल कोर्ट मीटिंग हुई, जिसमें यह तय किया गया कि वे अपनी संपत्तियों का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे और उसे सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डालेंगे. 5 मई को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 33 में से 21 जजों की संपत्ति की जानकारी अपलोड की गई है. चलिए जानते हैं इन जजों ने किन स्टॉक्स में पैसा लगा रखा है, कितनी प्रॉपर्टी खरीद रखी है, कितनी चल संपत्तियां हैं, बैंक अकाउंट और पीपीएफ में कितना पैसा है, और इन 21 जजों में से सबसे अमीर जज कौन हैं.
जस्टिस संजय कुमार का स्टॉक पोर्टफोलियो
जस्टिस संजय कुमार ने कई कंपनियों में निवेश किया है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल हैं:
- Bharat Petroleum
- Bharti Airtel
- Cholamandalam Finance
- HCL Infosystems
- HCL Technologies
- HDFC Life Insurance
- Infosys
- ITC
- NMDC
- Olectra Greentech
- Reliance
- Solara Pharma
- SBI
- SAIL
- Tata Communications
- TCS
- Tata Motors
- Tata Steel
- Vedanta
- Jio Finance
- Vijaya Diagnostic
- ITC Hotels
- NMDC Steel
CJI संजीव खन्ना के पास कितनी संपत्ति?
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक खातों में कुल 55.75 लाख रुपये हैं, साथ ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में 1.06 करोड़ जमा हैं. CJI खन्ना के पास साउथ दिल्ली में एक दो बेडरूम वाला DDA फ्लैट है और कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में चार बेडरूम का फ्लैट है. इसके अलावा गुरुग्राम में एक चार बेडरूम फ्लैट में उनका 56% हिस्सा है और बाकी 44% उनकी बेटी के नाम है. हिमाचल प्रदेश में बंटवारे से पहले का एक पुश्तैनी मकान भी उनकी संपत्ति में शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट के सबसे अमीर जज
संपत्ति को लेकर अब तक जारी हुई 21 जजों की लिस्ट में जस्टिस केवी विश्वनाथन सबसे अमीर जज हैं. ये मई 2023 में ही सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं, इनके पास कुल 120.96 करोड़ की संपत्ति है. उन्होंने 2010-11 से 2024-25 के बीच 91.47 करोड़ इनकम टैक्स भरा है. इनके पास लगभग 250 ग्राम सोने के गहने हैं (जिसमें कुछ उपहार स्वरूप मिले हुए भी हैं), एक टोयोटा हाइब्रिड कैमरी और एक टोयोटा एल्टिस कार है, दोनों 2017 में खरीदी गई थी.
जस्टिस गवई की संपत्ति
जस्टिस गवई को महाराष्ट्र के अमरावती में एक पुश्तैनी मकान, मुंबई और दिल्ली में अपार्टमेंट्स और अमरावती और नागपुर में कृषि भूमि विरासत में मिली है. उन्होंने 1.3 करोड़ की देनदारी भी घोषित की है.
जस्टिस एएस ओका
24 मई को रिटायर होने वाले जस्टिस ओका के पास PPF में 92.35 लाख रुपये, FD में 21.76 लाख रुपये, एक 2022 मॉडल की मारुति बलेनो कार और 5.1 लाख का कार लोन है.
जस्टिस विक्रम नाथ
जस्टिस विक्रम नाथ ने नोएडा में 2-BHK अपार्टमेंट, इलाहाबाद में एक बंगला और उत्तर प्रदेश में कृषि भूमि घोषित की है. उनके पास 1.5 करोड़ की निवेश संपत्ति है.
जस्टिस सूर्यकांत
जस्टिस सूर्यकांत के पास चंडीगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली में पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली रिहायशी संपत्तियां हैं. उन्होंने कुल 6.03 करोड़ की एफडी (ब्याज समेत) घोषित की हैं.
जस्टिस बेला एम त्रिवेदी
जस्टिस त्रिवेदी के पास अहमदाबाद में Dipti Bank of India Society में एक मकान है और Neetibaug Judges Society में एक और मकान निर्माणाधीन है. उन्होंने 60 लाख के म्यूचुअल फंड, 20 लाख PPF में, 50 लाख के गहने और 2015 की मारुति स्विफ्ट कार घोषित की है.
जस्टिस सुधांशु धूलिया
जस्टिस धूलिया के पास 2008 मॉडल की मारुति जेन एस्टिलो कार है, जो फिलहाल इस्तेमाल में नहीं है और देहरादून में पड़ी है. उन्होंने साफ किया कि उनकी सभी अचल संपत्तियां जज बनने से पहले की हैं, और उसके बाद कोई नई संपत्ति नहीं जोड़ी गई है.
हर जज के संपत्ती की जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी: https://www.sci.gov.in/assets-of-judges/