वारेन बफेट के पास 28223000000000 रुपये कैश, फिर भी 5 बेडरूम वाला घर और कीमत 10 करोड़, जानें क्यों
वॉरेन बफेट दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है. उनकी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों लोगों के बीच उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में लोग उनसे जुड़ी हर चीजों पर नजर रखते है. ऐसे में आइए एक ऐसी ही उनसे जुड़ी बात बताते है.
Warren Buffett: वॉरेन बफेट को शायद ही कोई नहीं जानता होगा. वे दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है. उनकी शेयर मार्केट में निवेश करने वालों लोगों के बीच उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में लोग उनसे जुड़ी हर चीजों पर नजर रखते है. ऐसे में आइए एक ऐसी ही उनसे जुड़ी बात बताते है. दरअसल, वॉरेन बफेट आज भी उसी घर में रहते है जो उन्होंने साल 1958 में खरीदा था. उन्होंने ये घर उस वक्त 31,500 डॉलर में खरीदा था. इसका मतलब वे 67 साल से उस घर में रह रहे हैं.
आज के समय कितनी कीमत
इस घर को उन्होंने उस वक्त 31,500 डॉलर में खरीदा था. यह अमाउंट आज के हिसाब से 3.3 लाख डॉलर (लगभग 2.8 करोड़ रुपये) है. मौजूदा समय में अब इसकी कीमत 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) है. बफेट अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. वह बर्कशायर हैथवे कंपनी के सीईओ हैं और अब यह जिम्मेदारी अपने चुने हुए व्यक्ति ग्रेग एबल को सौंपने वाले हैं. बफेट ने साल 2010 में बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा था कि उनका ओमाहा का घर उनकी तीसरी सबसे अच्छी निवेश है. उनके लिए सबसे अच्छा निवेश उनकी शादी की अंगूठियां हैं.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद
ओमाहा में है यह घर
यह घर ओमाहा में है. यह बर्कशायर हैथवे के दफ्तर से सिर्फ पांच मिनट की दूरी पर है. साल 1921 में बने इस 6,570 वर्ग फुट के घर में पांच बेडरूम हैं. इसका बाहरी हिस्सा स्टुको से बना है. समय के साथ इसमें कुछ और हिस्से जोड़े गए. बफेट ने अपनी विशाल संपत्ति के बावजूद इस घर को नहीं बदला. साल 2009 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैं यहां खुश हूं. अगर मुझे लगता कि कहीं और ज्यादा खुशी मिलेगी, तो मैं जरूर चला जाता.”
ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल
सर्दियों में गर्मी, गर्मियों में ठंडक देता है ये घर- वॉरेन बफेट
उनके लिए यह घर आरामदायक और सुविधाजनक है. उन्होंने कहा, “सर्दियों में गर्मी, गर्मियों में ठंडक, और मेरे लिए सबकुछ आसान. इससे बेहतर घर की कल्पना भी नहीं कर सकता.” बफेट का मानना है कि घर का मालिक होना एक अच्छा निवेश है. उनकी सादगी और समझदारी उनके इस घर में झलकती है.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद