सोना 1300 रुपये उछला, चांदी ₹3500 चढ़ी, क्यों बढ़ रही हैं कीमतें और क्या है मौजूदा भाव

सुबह बाजार खुलते ही कीमती धातुओं में बड़े बदलाव दर्ज हुए हैं. सोना और चांदी दोनों ने ट्रेडिंग की शुरुआत अलग अंदाज में की है, जिससे निवेशकों की निगाहें भावों पर टिक गई हैं. आज के रेट्स ने कई शहरों में दिलचस्प तस्वीर बनाई है, जानें क्या कुछ खास हुआ.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: Money9 Live

Gold Price Today: सोना और चांदी की कीमतें एक बार फिर निवेशकों को राहत देने वाली बनी हैं. घरेलू और वैश्विक कारकों के असर से कीमती धातुओं में रोजाना उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन सप्ताह की शुरुआत मजबूत रुख के साथ हुई. सोमवार सुबह दोनों मेटल ने हरे निशान में कारोबार शुरू किया, जिससे निवेश और आभूषण बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला.

IBJA में सोने-चांदी के रेट चढ़े

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 1,28,592 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है. वहीं चांदी 1,78,210 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. अलग-अलग कैरेट में गोल्ड रेट इस प्रकार हैं:

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 1,32,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो शुक्रवार की तुलना में 1,300 रुपये अधिक है. चांदी भी 3,500 रुपये उछलकर 1,83,500 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

वैश्विक बाजार में भी मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ी हैं. स्पॉट गोल्ड 4,223.76 डॉलर प्रति औंस जबकि स्पॉट सिल्वर 58.17 डॉलर प्रति औंस पर है. कॉमेक्स गोल्ड और सिल्वर में भी बढ़त कायम है.

शहर24K कीमत22K कीमत18K कीमत
दिल्ली1,30,2901,19,44097,750
मुंबई1,30,1401,19,29097,600
कोलकाता1,30,1401,19,29097,600
चेन्नई1,31,3401,20,3901,00,390
लखनऊ1,30,2901,19,44097,750
पटना1,30,1901,19,34097,650
अहमदाबाद1,30,1901,19,34097,650
पुणे1,30,1401,19,29097,600
हैदराबाद1,30,1401,19,29097,600
जयपुर1,30,2901,19,44097,750
लुधियाना1,30,2901,19,44097,750

यह भी पढ़ें: ICC के मीडिया राइट्स पर मंडराया खतरा! JioStar ने छोड़ा साथ! Sony-Netflix-Amazon भी नहीं बने ‘सेवियर’

कीमतें क्यों बढ़ रहीं?

कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार, सोना 4,205 डॉलर के स्तर से ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है क्योंकि बाजार अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा का इंतजार कर रहा है. इस डेटा से फेडरल रिजर्व की अगली ब्याज नीति पर संकेत मिलेंगे. इसके साथ ही डॉलर इंडेक्स में हल्की कमजोर (0.13% गिरावट) ने भी सोने और चांदी को सहारा दिया है.

निवेशकों की नजर अब अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संकेतकों पर होगी, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में और बदलाव संभव है. फिलहाल, बाजार में कीमती धातुओं की चमक बरकरार है.