IPO बाजार में फिर से हरियाली लाने वाली कौन है Srigee DLM, जानें क्या करती है काम, ये दिग्गज है क्लाइंट्स

Srigee DLM का आईपीओ इन दिनों बाजार में तहलका मचा रहा है. सब्‍सक्रिप्‍शन में जहां इसे निवेशकों से बंपर रिस्‍पांस मिल रहा है, वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP भी उड़ान भर रहा है. आईपीओ के सूखे के बीच ये कंपनी लोगों का ध्‍यान खींच रही है. तो आखिर क्‍या है इस कंपनी में खास, देखें पूरी डिटेल.

श्रीजी डीएलएम Image Credit: money9live

Srigee DLM limited IPO: शेयर बाजर में पिछले कुछ समय से आईपीओ का बाजार ठंडा पड़ा हुआ है. यही वजह है कि एलजी से लेकर ओयो जैसी तमाम बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ का प्‍लान टाल दिया है. मगर बाजार के इसी उथल-पुथल में एक आईपीओ ऐसा भी है, जो मार्केट में तहलका मचा रहा है. इसका नाम श्रीजी डीएलएम लिमिटेड है. ये आईपीओ 5 मई से खुला है, जो 7 मई काे बंद होगा. ये आईपीओ खुलते ही चंद घंटों में सब्‍सक्राइब हो गया था. इसका GMP भी उड़ान भर रहा है. तो आखिर क्‍या है इस कंपनी में खास और क्‍यों निवेशक दिखा रहे इसमें दिलचस्‍पी जानें पूरी डिटेल.

क्‍या है कंपनी का कारोबार?

श्रीजी डीएलएम लिमिटेड की स्‍थापना 2005 में हुई थी. इसकी नींव कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक शशि कांत सिंह ने रखी थी. इसका मुख्‍यालय ग्रेटर नोएडा में है. ये कंपनी प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है. कंपनी ने अपनी शुरुआत प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग से की थी. धीरे-धीरे बाद में इसने इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स की दुनिया में भी अपनी जगह बनाई.

80 हजार से बनी 18 करोड़ की कंपनी

श्रीजी डीएलएम की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कंपनी की शुरुआत 4500 वर्ग फीट के एक बड़े शॉप फ्लोर के साथ हुई थी. तब इसका एनुअल टर्नओवर 80,000 रुपये था, जो अब बढ़कर 18 करोड़ रुपये हो चुका है. कंपनी ने अब तक 120 से ज्‍यादा तरह के उत्पादों को बाजार में उतारा है, जिनमें होम अप्लायंसेज, ऑटोमोबाइल और मोबाइल संचार जैसे क्षेत्रों से जुड़े प्रोडक्‍ट शामिल हैं. कंपनी में 650 से ज्‍यादा लोगों की टीम है. हाल ही में MSME मंत्रालय, UPSIC और NSIC के साथ साझेदारी ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.

ये दिग्‍गज हैं कंपनी के क्‍लाइंट्स

श्रीजी डीएलएम लिमिटेड कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री के लिए ओईएम और ओडीएम क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा करती है. इसके क्‍लाइंट्स की लिस्‍ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, जो इस प्रकार है.

  • सिम्‍फनी
  • हैवल्‍स
  • नीलकमल
  • सनप्‍लास्‍ट
  • एलेनटेक
  • स्‍टारियन

यह भी पढ़ें: Srigee DLM IPO: इश्‍यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्‍सक्राइब; GMP में जबरदस्‍त तेजी

कैसी है वित्‍तीय स्थिति?

कंपनी की ओर से दाखिल डीआरएचपी के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को श्रीजी डीएलएम लिमिटेड का रेवेन्‍यू 54.34 करोड़ रुपये था और टैक्‍स के बाद लाभ यानी PAT 3.77 करोड़ रुपये था. श्रीजी डीएलएम आईपीओ का मार्केट कैप 59.14 करोड़ रुपये है.