Srigee DLM IPO: इश्‍यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्‍सक्राइब; GMP में जबरदस्‍त तेजी

श्रीजी डीएलएम लिमिटेड का IPO मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसे निवेशकों से खूब प्‍यार मिल रहा है, यही वजह है कि पहले ही दिन आईपीओ के खुलते ही जहां ये कुछ ही घंटों में पूरा सब्‍स‍क्राइब हो गया. वहीं दूसरे दिन भी इसे निवेशकों से जमकर बोलियां मिल रही हैं. तो ग्रे मार्केट में कैसी है इसकी स्थिति यहां करें चेक.

Srigee DLM IPO को मिला बंपर सब्‍सक्रिप्‍शन Image Credit: money9

Srigee DLM IPO Subscription Status: आईपीओ के बाजार में जहां पिछले कुछ महीनों से सन्‍नाटा पसरा हुआ था, वहीं मई महीने में श्रीजी डीएलएम लिमिटेड का IPO मार्केट में धमाल मचा रहा है. ये पब्लिक इश्‍यू 5 मई को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और पहले दिन इसे एक घंटे से भी कम समय में पूरी तरह सब्सक्राइब कर लिया गया था. दूसरे दिन भी निवेशकों ने इस पर जमकर प्‍यार लुटाया. जिसके चलते ये दोपहर 12:30 बजे तक ये 30 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हो चुका है.

किस कैटेगरी में मिली सबसे ज्‍यादा बोलियां?

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के अनुसार श्रीजी डीएलएम आईपीओ दूसरे दिन यानी 6 मई की दोपहर तक 30.62 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. आज दोपहर 12:29 बजे तक यह आईपीओ रिटेल कैटेगरी में 36.85 गुना, QIB में 1.45 गुना और NII श्रेणी में 54.67 गुना सब्‍सक्राइब हो चुका है. पहले दिन इस आईपीओ को कुल 13.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. जिनमें रिटेल निवेशकों ने 15.75 गुना बोली लगाई, जबकि NII श्रेणी को 25.46 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं QIB श्रेणी से भी 1.45 गुना निवेशकों ने भरोसा जताया था.

कितने शेयरों के लिए लगा सकते हैं बोली?

Srigee DLM IPO का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है. निवेशकों को इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम 1,200 शेयरों का एक लॉट लेना होगा यानी इसके लिए उन्‍हें कम से कम 1,18,800 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स यानी HNI के लिए न्यूनतम निवेश 2 लॉट (2,400 शेयर) यानी 2,37,600 रुपये का है. यह आईपीओ पूरी तरह से 17.15 लाख शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की बॉलीवुड से दुश्मनी! फिल्में देखना होगा महंगा, अब क्या करेंगे करण जौहर-यशराज जैसे दिग्गज

ग्रे मार्केट में आया उछाल

इंवेस्‍टरगेन के अनुसार श्रीजी डीएलएम की अनलिस्‍टेड मार्केट में भी पकड़ मजबूत है. 6 मई की दोपहर 12 बजे तक इसका GMP 30 रुपये दर्ज किया गया, जो बेहतर लिस्टिंग के संकेत दे रहा है. ऐसे में ये अपने आईपीओ प्राइस बैंड से 30.30% ज्‍यादा प्रीमियम यानी करीब 129 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. ये 12 मई को मार्केट में लिस्‍ट होगा.

कंपनी का विवरण

श्रीजी डीएलएम आईपीओ के वित्‍तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी ने 54.34 करोड़ रुपये का रेवेन्‍यू हासिल किया था. जबकि 3.77 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.