ट्रंप की बॉलीवुड से दुश्मनी! फिल्में देखना होगा महंगा, अब क्या करेंगे करण जौहर-यशराज जैसे दिग्गज
यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाए जाने के फैसले से भारतीय सिनेमा जगत को तगड़ा झटका लग सकता है. इससे विदेश से होने वाली कमाई घट सकती है. ऐसे में भारतीय दिग्गज मूवी प्रोड्यूसरों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इससे बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री भी प्रभावित होगी.

Trump Tariff impact on Indian Cinemas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम का धमाका हर देश को प्रभावित कर रहा है. हाल ही में उनके विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने के ऐलान ने भारतीय सिनेमा जगत को भी हिलाकर रख दिया है. ट्रंप के इस फैसले से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कमाई को तगड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में यशराज प्रोडक्शन, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, शाहरुख की रेड चिलीज और बाहुबली बनाने वाले राजमौली जैसे दिग्गजों की चिंता बढ़ सकती है. बता दें ट्रंप ने अमेरिकी फिल्म उद्योग के “तेजी से पतन” का हवाला देकर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि टैरिफ पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है.
कमाई पर कितना पड़ेगा असर?
भारतीय फिल्मों के लिए अमेरिका कमाई के नजरिये से एक महत्वपूर्ण बाजार रहा है, खासकर वहां रहने वाली 52 लाख की भारतीय प्रवासी आबादी के चलते यहां बॉलीवुड और साउथ मूवीज का काफी क्रेज है. प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार अमेरिका से बॉलीवुड की ओवरसीज कमाई का 40-60% हिस्सा आता है. जबकि दक्षिण भारतीय यानी साउथ की फिल्मों की ओवरसीज कमाई 12-70% यूएस से आती है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया स्थित एक भारतीय फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर का कहना है कि अगर अमेरिका में कोई भारती फिल्म बेहतर प्रदर्शन करती है कि उसकी शुद्ध विदेशी कमाई का 30-50% हिस्सा मिलता है. मगर टैरिफ लगाए जाने से इसे झटका लग सकता है.
जनवरी-मार्च में भारतीय फिल्मों की विदेशी कमाई में बाजार-वार योगदान (%)
देश | हिंदी | तेलुगु | तमिल | मलयालम |
---|---|---|---|---|
अमेरिका | 40-60 | 70 | 12 | 25 |
कनाडा | 8-12 | 0 | 0 | 0 |
यूके और आयरलैंड | 10-20 | 12 | 18 | 15 |
यूएई | 15-25 | 0 | 0 | 50 |
ऑस्ट्रेलिया | 6-10 | 18 | 0 | 0 |
न्यूजीलैंड | 2-4 | 0 | 0 | 0 |
सिंगापुर | 2-5 | 0 | 25 | 0 |
मलेशिया | 1-3 | 0 | 35 | 0 |
श्रीलंका | 0 | 0 | 10 | 0 |
सोर्स : कर्मिक फिल्म्स
टिकट की कीमतें बढ़ने पर घटेंगे दर्शक
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमा जगत के अधिकारियों का कहना है कि यूएस के टैरिफ लगाने से डिस्ट्रिब्यूशन लागत बढ़ेगी, जिसकी भरपाई के लिए टिकट की कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं. जिससे अमेरिकी सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों के दर्शकों की संख्या कम हो सकती है. इससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सीधा असर पड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक इरोज इंटरनेशनल मीडिया के हवाले से बताया गया कि टैरिफ लगने से भारतीय फिल्मों के आयात की लागत दोगुना हो सकती है.
प्रोडक्शन हाउस पर बढ़ेगा बोझ
रिपोर्ट के मुताबिक अगर टैरिफ लागू हुआ तो एक भारतीय फिल्म के अमेरिकी डिस्ट्रिब्यूटर राइट्स खरीदने के लिए ज्यादा टैक्स देना होगा. उदाहरण के तौर पर, 1 मिलियन डॉलर की लागत पर अतिरिक्त 1 मिलियन डॉलर टैक्स देना होगा. चूंकि यह टैरिफ अमेरिका में ऑफिस रखने वाले प्रोडक्शन हाउस को भी छूट नहीं देगा. ऐसे में न केवल भारतीय फिल्मों के कारोबार, बल्कि उनके बजट और प्रोडक्शन पर भी गहरा असर डालेगा.
यह भी पढ़ें: अब भूख से तड़पेगा पाकिस्तान, फसलें होगी बर्बाद, भारत की सख्ती से 21 फीसदी कम मिलेगा पानी
ट्रंप के दो लक्ष्य
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप प्रशासन इस टैरिफ से दो लक्ष्य हासिल करना चाहता है. क्योंकि टैरिफ का सबसे ज्यादा असर भारतीय और चीन के बाजारों पर पड़ेगा. दूसरा, हॉलीवुड फिल्मों की वैश्विक बॉक्स ऑफिस कमाई में लगातार हो रही गिरावट को रोकने में मदद मिलेगी. बॉक्स ऑफिस मोजो के आंकड़ों के अनुसार, 2024 में रिलीज हुई 200 हॉलीवुड फिल्मों की कुल वैश्विक कमाई 24.8 अरब डॉलर थी, जो पिछले साल की तुलना में 26% कम है.
Latest Stories

शेयर बाजार के माहिर हैं सुप्रीम कोर्ट के ये जज, इन 23 शेयरों में लगा रखा है पैसा, जानें कितने दमदार

इस जापानी कंपनी के हाथ में होगी Yes Bank की कमान, होने वाली है भारत की सबसे बड़ी बैंक डील, शेयर में तेजी

वारेन बफेट के पास 28223000000000 रुपये कैश, फिर भी 5 बेडरूम वाला घर और कीमत 10 करोड़, जानें क्यों
