Ather Energy IPO: लिस्टिंग सुस्त, 2.2 फीसदी मिला प्रीमियम, 328 रुपये शेयर का भाव
Ather Energy IPO के शेयर 6 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो चुके हैं. ये सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं. दोनों एक्सचेंज पर एथर एनर्जी की लिस्टिंग सुस्त हुई है. IPO को लेकर भी निवेशकों में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं था. यहां जानें कितने पर हुई लिस्टिंग...

Ather Energy IPO Listing Today GMP: एथर एनर्जी आईपीओ के शेयर्स 6 मई को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्ट हो चुके हैं. इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी एथर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 328 रुपये पर लिस्ट हुई यानी 7 रुपये या 2.2 फीसदी ऊपर. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह शेयर 326.05 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 1.6 फीसदी ज्यादा है. एथर एनर्जी के शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट हो चुके हैं. सुबह 10 बजे से ये ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध भी हो गए हैं.

Ather Energy IPO GMP
अनलिस्टेड मार्केट में भी Ather Energy के IPO को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं थी, इसका जीएमपी पहले 7 रुपये था फिर बढ़कर 14 रुपये हुआ लेकिन लिस्टिंग 7 रुपये पर हुई है.
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन खासकर QIBs ने अचनाक खरीदारी बढ़ाई थी जिससे पता चलता है कि आखिरी वक्त में IPO को सपोर्ट करने की कोशिश की गई है, क्योंकि इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर उत्साह कम था. इससे यह भी संकेत मिलता है कि IPO की डिमांड की क्वालिटी थोड़ी कमजोर रही. इसलिए माना जा रहा है लिस्टिंग फ्लैट या थोड़ी निगेटिव हो सकती है.
यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट की कि घोषणा, जानें रिकॉर्ड डेट
Ather Energy IPO: डिटेल्स
- कुल इशू साइज ₹2,981.06 करोड़ का था
- इसमें ₹2,626.30 करोड़ के 8.18 करोड़ नए शेयर जारी किए गए
- ₹354.76 करोड़ के 1.11 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे गए
- IPO का प्राइस बैंड ₹321 प्रति शेयर रखा गया था
- यह IPO कुल 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ
- यह 28 अप्रैल को खुला और 30 अप्रैल को बंद हुआ
- अलॉटमेंट 2 मई को हुआ
- लिस्टिंग आज, 6 मई को BSE और NSE पर हो रही है
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?

Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन

Shadowfax का IPO धमाका! गुपचुप दाखिल किया ₹2,500 करोड़ का DRHP, 3 और कंपनियां भी लाइन में
