सोना-चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट, रिटेल में 120 तो MCX पर 33 रुपये गिरे भाव

2 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. सोना 120 रुपये घटकर 97,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 200 रुपये घटकर 106,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. हालांकि पिछले 20 सालों में सोना करीब 1200 फीसदी और चांदी 668 फीसदी तक चढ़ी है.

2 जुलाई को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. Image Credit: @Money9live

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बीते कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों और बाजार में अस्थिरता के चलते सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ रही है. लेकिन आज 2 जुलाई को सोने और चांदी की शुरूआती कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. सोना 0.120 फीसदी की गिरावट के साथ 120 रुपये घटकर 97,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, वहीं चांदी की कीमत में 200 रुपये की कमी आई है और यह 106,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

2 जुलाई को क्या हैं MCX और बुलियन रेट्स

एमसीएक्स पर 2 जुलाई को सोना 97251 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट सोना 97,460 रुपये और 22 कैरेट सोना 89,338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.चांदी 106670 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है.

20 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया गोल्ड और सिल्वर ने

2005 में जहां सोने का भाव करीब 7638 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं 2025 (जून तक) में यह बढ़कर 1 लाख रुपये से ऊपर पहुंच गया है. यानी 20 सालों में इसमें 1200 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर बनी हुई है और इसने 668 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी को बड़ा झटका, अकाउंट घोषित होगा फ्रॉड, SBI का बड़ा कदम

मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में क्या हैं रेट

मुंबई में बुलियन मार्केट में सोना 97,290 रुपये और चांदी 106,140 रुपये प्रति किलो है. दिल्ली में सोने का रेट 97,130 रुपये और चांदी का रेट 105,950 रुपये प्रति किलो है. वहीं, कोलकाता में सोना 97,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है और चांदी का रेट 106,010 रुपये प्रति किलो है.

शहरसोना (रु / 10 ग्राम)चांदी (रु / किलोग्राम)
मुंबई97,2901,06,140
दिल्ली97,1301,05,950
कोलकाता97,170106,010