अनिल अंबानी को बड़ा झटका, अकाउंट घोषित होगा फ्रॉड, SBI का बड़ा कदम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अब रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के लोन अकाउंट को फ्रॉड के रूप में रिपोर्ट करने जा रहा है. इसके साथ ही बैंक कंपनी के पूर्व डायरेक्टर अनिल धीरजलाल अंबानी का नाम RBI को भेजेगा. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उसके लोन अकाउंट को ‘फ्रॉड’ करार दिया है. इसके साथ ही बैंक ने कंपनी के पूर्व डायरेक्टर अनिल धीरजलाल अंबानी का नाम भारतीय रिजर्व बैंक को रिपोर्ट करने की बात भी कही है. यह जानकारी RCOM को 30 जून 2025 को SBI द्वारा भेजे गए एक पत्र के जरिए मिली है, जो 23 जून को लिखा गया था.
क्या कहा गया है SBI के पत्र में?
- यह पत्र 23 जून 2025 को जारी किया गया था और कंपनी को 30 जून 2025 को मिला.
- SBI ने कहा है कि वह रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन को ‘फ्रॉड’ घोषित करने जा रहा है.
- इसके साथ ही अनिल धीरजलाल अंबानी का नाम भी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को रिपोर्ट किया जाएगा, जैसा कि RBI के नियमों में बताया गया है.

क्या है पूरा मामला?
एसबीआई की इस कार्रवाई पर कंपनी का कहना है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस इस वक्त कॉरपोरेट दिवाला प्रक्रिया (CIRP) से गुजर रही है, जो इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC), 2016 के तहत शुरू की गई थी. कंपनी के बोर्ड का नियंत्रण रेजोल्यूशन प्रोफेशनल, श्री अनीश निरंजन नानावटी के पास है, जिन्हें NCLT, मुंबई बेंच ने नियुक्त किया है. SBI की ओर से जिस लोन को लेकर आपत्ति जताई गई है, वह दिवाला प्रक्रिया शुरू होने से पहले का है. अनिल अंबानी अब इस कंपनी से नहीं जुड़े हुए हैं.
क्या होगा वित्तीय असर?
RCOM ने यह भी बताया कि इस घटनाक्रम का उसकी मौजूदा वित्तीय स्थिति पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा. कंपनी ने यह कहा है कि वह इस मामले में कानूनी सलाह ले रही है और आगे की कार्रवाई उसी अनुसार की जाएगी.
पहले भी हो चुकी है कोशिश
यह पहली बार नहीं है जब किसी बैंक ने रिलायंस कम्युनिकेशंस के लोन को ‘फ्रॉड’ बताने की कोशिश की हो. इससे पहले नवंबर 2024 में केनरा बैंक ने ऐसा कदम उठाया था. लेकिन फरवरी 2025 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने केनरा बैंक की इस कार्रवाई पर रोक लगा दी. कोर्ट ने कहा कि बैंक ने कंपनी को ठीक से अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया, जो कि RBI के नियमों के अनुसार जरूरी है.
Reliance Communications के निवेशक को बड़ा झटका
- Reliance Communications का ट्रेडिंग विंडो अभी बंद है. बंद होने तक इसका भाव 1.61 रुपये था.
- एक साल में शेयर 13 फीसदी टूट चुका है.
- साल 2008 में शेयर 840 के पार था. जिसके बाद भयंकर गिरावट का दबाव देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

वोल्टास को मिला 265.25 करोड़ रुपये का GST नोटिस, कंपनी से पूछा गया- क्यों कम जमा किया टैक्स

फिर से सोने की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार, आज इतने रुपये महंगा हुआ गोल्ड; चेक कर लीजिए रेट

गोला-बारूद बनाकर इस शख्स ने कमा लिए 65000 करोड़, कभी बेचते थे फाउंटेन पेन की स्याही
