HDB Financial Services: ₹835 के भाव पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर, निवेशकों को मिला 12.84% प्रीमियम

आज बाजार में HDB Financial Services के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है. निवेशकों को 12.84 फीसदी का प्रीमियम मिला है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया. 25 जून से 27 जून तक खुले इस इश्यू को कुल मिलाकर 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी का लक्ष्य था IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाना.

HDB Financial Services की लिस्टिंग. Image Credit: money9LIVE/ CANVA

HDB Financial Services listing: HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग आज NSE, BSE पर हो गई है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग GMP के अनुमानों को मुताबिक हुई है. कंपनी के शेयर NSE और BSE दोनों पर 835 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस 740 रुपये से 12.84 फीसदी ज्यादा है. लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयर 849.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए. 12,500 करोड़ रुपये के इस IPO के लिए बिडिंग की प्रक्रिया 25 जून से 27 जून तक खुली थी. जिसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

17 गुना सब्सक्राइब हुआ HDB फाइनेंशियल का IPO

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के IPO को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया. 25 जून से 27 जून तक खुले इस इश्यू को कुल मिलाकर 16.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाना था.

सब्सक्रिप्शन कैसा रहा था?

  • रिटेल निवेशक: 5.72 गुना
  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB): 55.47 गुना
  • नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII): 9.99 गुना

GMP में थी तेजी

लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी कंपनी के शेयरों की अच्छी डिमांड देखने को मिल रही थी. 1 जुलाई को GMP बढ़कर 71 रुपये प्रति शेयर हो गया, जो 30 जून को 68 रुपये था. इस लिहाज से इसकी लिस्टिंग 808 रुपये पर अनुमानित थी.

  • आईपीओ खुलने की तारीख – 25 जून 2025
  • आईपीओ बंद होने की तारीख – 27 जून 2025
  • अलॉटमेंट होने की तारीख – 30 जून 2025
  • रिफंड शुरू होने की तारीख – 1 जुलाई 2025
  • डिमैट खाते में शेयर पहुंचने की तारीख – 1 जुलाई 2025
  • आईपीओ लिस्टिंग की तारीख – 2 जुलाई 2025

इसे भी पढ़ें- HDB Financial Services की लिस्टिंग आज, GMP में आया उछाल, जानें कितना मिल सकता है रिटर्न?

कंपनी प्रोफाइल

HDB Financial Services, HDFC बैंक की एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. यह कंपनी कंज्यूमर लोन, बिजनेस लोन और गोल्ड लोन जैसी सर्विस मुहैया करती है. देशभर में इसका मजबूत नेटवर्क है और यह ग्राहकों के बीच भरोसेमंद ब्रांड मानी जाती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.