रेयर अर्थ रेस में इस कंपनी ने बढ़ाई रफ्तार, कहा- हम अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया तक फैलाएंगे साम्राज्य; जानें स्टॉक का हाल
भारत की एक सरकारी कंपनी चुपचाप दुनिया के उन हिस्सों में घुस रही है जहां भविष्य का खजाना दबा है. देश में रेयर अर्थ मिनरल्स की मांग और चीन से बढ़ते तनाव के बीच, ये रणनीति आने वाले दिनों में बाजार का रुख बदल सकती है.

भारत ने जब से चीन से रेयर अर्थ एलिमेंट्स की आपूर्ति पर निर्भरता कम करनी शुरू की है, तब से इस सेक्टर में नई हलचल दिखने लगी है. जापान को रेयर अर्थ एक्सपोर्ट रोकने के बाद अब घरेलू मांग को पूरा करने और वैश्विक सप्लाई चेन में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में देश की सरकारी कंपनी NMDC ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी के चेयरमैन और एमडी अमिताभ मुखर्जी ने कहा है कि NMDC अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिटिकल मिनरल्स के ब्लॉक्स खरीदने की तैयारी में है.
अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अमेरिका में तलाश रहे मौके
मुखर्जी के मुताबिक, NMDC ने 10 रेयर अर्थ मिनरल्स की पहचान की है जिनमें निवेश करने पर विचार चल रहा है. ये ब्लॉक्स अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अमेरिका जैसे खनिज-समृद्ध क्षेत्रों में स्थित हैं. इन मिनरल्स में लिथियम, कोबाल्ट, कॉपर और एंटिमनी जैसे क्रिटिकल मिनरल्स शामिल हैं, जो सोलर पैनल, ईवी बैटरी और एनर्जी स्टोरेज जैसी हरित तकनीकों के लिए जरूरी हैं.
दुबई बन सकता है ग्लोबल माइनिंग हब
हाल ही में दुबई में NMDC का नया ऑफिस लॉन्च हुआ है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने किया. कंपनी का मानना है कि दुबई उनका ग्लोबल माइनिंग हब बनने जा रहा है. मुखर्जी ने कहा कि NMDC का यह विस्तार सिर्फ कारोबार नहीं, बल्कि भारत को ग्लोबल माइनिंग इंडस्ट्री में इनोवेशन और नेतृत्व दिलाने की दिशा में एक अहम कदम है.
भारत सरकार ने जुलाई 2023 में 30 क्रिटिकल मिनरल्स की सूची जारी की थी, जिसमें लिथियम, कोबाल्ट, निकेल, गैलियम जैसे कई रेयर अर्थ एलिमेंट शामिल हैं. अब जब NMDC जैसी कंपनियां वैश्विक स्तर पर इन खनिजों के लिए सक्रिय हो रही हैं, तो यह भारत की National Critical Mineral Mission को नई रफ्तार देगा.
यह भी पढ़ें: Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’
शेयर बाजार में क्या है हाल?
मौजूदा वक्त में कंपनी का मार्केट कैप लगभग 60000 करोड़ का है. बुधवार यानी 2 जुलाई को कंपनी का शेयर 68 रुपये पर बंद हुआ. बीते पांच साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 148.06 रुपये का मुनाफा दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Pi Price Prediction 2025: ट्रेडर्स की नजर में चढ़ा पाई कॉइन, जुलाई में 54% रिटर्न की झमाझम बारिश संभव

Suzlon के मुकाबले ‘सस्ता रत्न’ बनकर उभरा ये विंड एनर्जी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज ने कहा- ‘तुरंत खरीदो’

12 रुपये से 800 के पार पहुंचा ये मल्टीबैगर शेयर, निवेशकों के एक लाख का निवेश बन गया 65 लाख
