दो टुकड़ों में बंटेगा Coforge का स्टॉक, ₹19 डिविडेंड का तोहफा, जानें रिकॉर्ड डेट

Coforge Ltd ने अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर दिया है साथ ही डिविडेंड जारी करने की घोषणा कर दी है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. इसी के साथ कंपनी के तिमाही नतीजे कैसे रहे- यहां जानते हैं...

Coforge ने किया स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का ऐलान Image Credit: Money9live/Canva

Coforge Dividend Stock Split: Coforge Ltd ने सोमवार, 5 मई को अपनी बोर्ड मीटिंग के बाद घोषणा की कि कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 4 जून 2025 की रिकॉर्ड डेट तय की है. इस दिन तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा. इसके अलावा कंपनी ने डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है. चलिए रिकॉर्ड डेट से लेकर हर जरूरी बात बताते हैं.

स्टॉक स्प्लिट

Coforge का स्टॉक स्प्लिट 1:2 के रेशियो में होगा, यानी एक शेयर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. इसका मकसद शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को जोड़ना है.

कंपनी ने बताया कि 4 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन निवेशकों को स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा. इस स्प्लिट में, 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला एक शेयर अब दो शेयरों में बंट जाएगा, जिनकी फेस वैल्यू 5-5 रुपये होगी. दोनों नए शेयर पूरी तरह से पेड-अप होंगे और सभी मामलों में बराबरी का दर्जा रखेंगे.

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी का शेयर छोटे हिस्सों में बंट जाता है जिससे हर शेयर की कीमत कम हो जाती है लेकिन कुल निवेश का मूल्य वही रहता है.

डिविडेंड

इसके साथ ही कंपनी ने चौथे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी की है जो 19 रुपये प्रति शेयर होगा.

इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 मई 2025 तय की गई है. यानी इस तारीख तक जिनके पास Coforge के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.

यह भी पढ़ें: कच्चे तेल की कीमतें 4 साल के लो पर, IOC, HPCL, BPCL में क्या हो शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म रणनीति?

तिमाही नतीजे

कंपनी के तिमाही नतीजों की बात करें तो Coforge ने Q4FY25 यानी मार्च तिमाही में 17% सालाना बढ़त के साथ 261 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा कमाया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह 223.7 करोड़ रुपये था. कंपनी के ऑपरेशंस से कमाई 47% बढ़कर 3,409.9 करोड़ रही, जबकि पिछले साल यह 2,318.4 करोड़ थी. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 43.8% बढ़ा है.