BoB ने सस्ता किया होम लोन, प्रोसेसिंग फीस भी हुई माफ, जानें नए रेट और 20 लाख पर कितनी बनेगी EMI
Bank of Baroda ने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 7.45 फीसदी कर दी है और नए ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस माफ कर दी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर हमने 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है, जो कि 7.45 ब्याज दर पर 20 साल के लिए हैं तो उसपर कितना ईएमआई बनेगा.

Bank of Baroda Home loan Interest Rate: घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल Bank of Baroda ने अपने होम लोन की ब्याज दर घटाकर 7.45 फीसदी कर दी है, जो पहले 7.50 फीसदी थी. साथ ही नए ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग फीस भी पूरी तरह माफ कर दी है. यह कदम क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देने और लोगों के लिए घर खरीदना आसान बनाने के मकसद से उठाया गया है. इसके साथ ही बैंक नए लोन लेने वालों को राहत देना चाहता है.
ब्याज दर में लगातार दूसरी कटौती
बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा जो देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर के बैंकों में से एक है, ने जून महीने में भी ब्याज दर में कटौती की थी. उस दौरान बैंक ने अपनी होम लोन की दरें 8.00 फीसदी से घटाकर 7.50 फीसदी कर दी थीं. अब नई दर 7.45 फीसदी सालाना लागू की है, जो पिछली दर से 0.05 फीसदी कम है. ब्याज दर में कमी के साथ-साथ बैंक ने नए लोन लेने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ कर दी है. इससे न सिर्फ लोन सस्ता होगा बल्कि होम लोन प्रोसेस भी और आसान हो जाएगा.
कितनी बनेगी EMI?
ऐसे में चलिए जानते हैं कि अगर हमने 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है, जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा की नई 7.45 फीसदी सालाना ब्याज दर पर 20 साल यानी 240 महीनों के लिए लिया गया है, तो बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, इसकी हर महीने की ईएमआई लगभग 16,051 रुपये बनेगी.


मौद्रिक नीति से तालमेल
बैंक की तरफ से यह भी बताया गया है कि उसका फोकस अपनी होम लोन रणनीतियों को मौजूदा मौद्रिक नीति परिवेश के अनुरूप बनाए रखने पर है. बैंक का कहना है कि वह RBI द्वारा समय-समय पर की गई रेपो रेट में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने की दिशा में काम कर रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने होम लोन आवेदन को पूरी तरह डिजिटल प्रोसेस में बदल दिया है. इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने सस्ता कर दिया होम लोन, घटकर इतने पर आ गई ब्याज दर
Latest Stories

यूपी के इस शहर में कमाई जापान से भी ज्यादा, जानें कितना हर महीने कमाते हैं लोग

आज सोना हुआ महंगा, चांदी भी 3700 रुपये उछली; दिल्ली से चेन्नई तक जानें ताजा रेट

10000 रुपये महीने का निवेश बना 10 लाख, ये गोल्ड ETF बने असली मुनाफे का खजाना
