6 या 7… मुहर्रम की छुट्टी पर है कंफ्यूजन? जानिए बैंक, स्कूल, शेयर बाजार कब खुले और कब रहेंगे बंद
मुहर्रम के मौके पर भारत में हर साल छुट्टी रहती है. लेकिन इस साल यानी 2025 में इसे लेकर थोड़ा कंफ्यूजन जैसी स्थिति बन गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में इस साल 6 या 7 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि छुट्टी 6 होगी या 7 को. अगर चांद 6 जुलाई को नहीं दिखता तो मुहर्रम की छुट्टी 7 जुलाई को हो सकती है.

Muharram Holiday: मुहर्रम के मौके पर भारत में हर साल छुट्टी रहती है. लेकिन इस साल यानी 2025 में इसे लेकर थोड़ा कंफ्यूजन जैसी स्थिति बन गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में इस साल 6 या 7 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि छुट्टी 6 होगी या 7 को. आखिर बैंकों का क्या हाल रहेगा. क्या शेयर बजार भी बंद रहेंगे? इन सभी सवालों के जवाब तलाशेंगे हमारे आज के इस आर्टिकल में…
मुहर्रम की छुट्टी
भारत में 6 या 7 जुलाई को मुहर्रम मनाया जाएगा. यह तारीख चांद दिखने पर निर्भर करती है. आज 5 जुलाई तक, 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी की घोषणा है. मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है. यह खासकर शिया मुस्लिमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
क्या 7 जुलाई को छुट्टी होगी?
अगर चांद 6 जुलाई को नहीं दिखता तो मुहर्रम की छुट्टी 7 जुलाई को हो सकती है. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. भारत सरकार के राष्ट्रीय पोर्टल के अनुसार 6 जुलाई को मुहर्रम की छुट्टी है. मुहर्रम भारत में राष्ट्रीय छुट्टी है. इस दिन स्कूल, कॉलेज, बैंक, डाकघर और सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं. शेयर बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होता. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) इस दिन बंद रहते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जुलाई छुट्टी कैलेंडर में 6 या 7 जुलाई को कोई बैंक छुट्टी नहीं दिखाई गई है.
शेयर बाजार की छुट्टी
मुहर्रम के दिन शेयर बाजार पूरी तरह बंद रहता है. इसमें इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, ब्याज दर डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) जैसे सभी सेगमेंट शामिल हैं. अभी 6 जुलाई को शेयर बाजार की छुट्टी घोषित है. लेकिन 6 जुलाई रविवार है, जो पहले से ही छुट्टी का दिन है. अगर मुहर्रम 7 जुलाई को मनाया गया तो उस दिन भी बाजार बंद रहेगा.
पूरा मामला यहां पढ़ें: अमेरिकी कंपनी Jane Street ने ऐसे की हजारों करोड़ की हेराफेरी, 2 उदाहरण खोल देंगे सारा कच्चा-चिट्ठा
Latest Stories

ऑपरेशन सिंदूर का चीन ने लैब की तरह किया इस्तेमाल, भारत ने भी सीखे कई सबक: ले. जनरल आर आर सिंह

हाईवे पर सफर हुआ सस्ता! सरकार ने टोल टैक्स में की 50% तक की कटौती, जानें नई पॉलिसी का पूरा गणित

India vs China Navy: ड्रैगन के छूटेंगे पसीने, समंदर की सिकंदर बनने की तैयारी में जुटी भारतीय नौसेना
