इन टिप्स को किया फॉलो, तो बढ़ जाएगी कार की माइलेज; नहीं होगा जेब पर असर
अगर आपकी कार की माइलेज घट गई है और आप फ्यूल खर्च से परेशान हैं, तो ये आसान टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. ड्राइविंग की आदतों में सुधार, नियमित सर्विसिंग, एसी का संतुलित उपयोग और अनावश्यक वजन कम करके आप कार की फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ा सकते हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच ये उपाय आपकी जेब पर बोझ कम करेंगे और कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगे.

Tips to increase car mileage: कई बार आपने भी ध्यान दिया होगा कि आपकी गाड़ी की माइलेज पहले की तुलना में कम हो गई है. माइलेज कम होना कई कारणों पर निर्भर करता है, लेकिन कुछ सावधानियों के जरिये इसे बढ़ाया जा सकता है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और महीने के अंत में खाली होता बटुआ आपको परेशान कर सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी की माइलेज सही बनी रहे, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ कारगर टिप्स.
ड्राइविंग की आदतों में करें सुधार
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी की माइलेज अच्छी बनी रहे, तो सबसे पहले अपनी ड्राइविंग की आदतों में बदलाव करें. तेज गाड़ी चलाने से बचें. हमेशा 60-80 किमी/घंटा की गति से ही ड्राइव करें, इससे फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है. अचानक एक्सीलरेट या ब्रेक लगाने से बचें. स्मूथ ड्राइविंग अपनाएं और ट्रैफिक में धैर्य बनाए रखें. साथ ही, अगर सिग्नल लंबा हो तो इंजन बंद कर दें.
कार की नियमित सर्विसिंग करें
माइलेज सही बनाए रखने के लिए गाड़ी की नियमित सर्विसिंग कराते रहें. इंजन ऑयल और एयर फिल्टर समय-समय पर बदलते रहें, क्योंकि गंदे फिल्टर माइलेज घटा सकते हैं. टायर का प्रेशर नियमित रूप से चेक करें, क्योंकि कम प्रेशर से फ्यूल खपत बढ़ती है. साथ ही, स्पार्क प्लग और फ्यूल इंजेक्टर की सफाई भी करवाते रहें.
वाहन का वजन कम रखें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार की माइलेज बेहतर बनी रहे, तो उसमें अनावश्यक सामान न रखें. अतिरिक्त वजन इंजन पर दबाव डालता है, जिससे माइलेज कम हो जाती है.
यह भी पढ़ें: 10 महीने में दिया 6900% रिटर्न! सिगरेट बनाने वाली कंपनी अब विदेशी फर्म का करेगी अधिग्रहण; जानें क्या है प्लान
एसी का करें सही इस्तेमाल
माइलेज कम न हो, इसके लिए एसी का संतुलित इस्तेमाल करें. शहर के अंदर ड्राइविंग के दौरान खिड़कियां खोलकर चलाना बेहतर होता है, जिससे एसी की जरूरत कम पड़ती है. हालांकि, हाईवे पर एसी चलाना ज्यादा उपयुक्त होता है, क्योंकि खुली खिड़कियों से हवा का प्रतिरोध बढ़ता है और इससे फ्यूल खपत बढ़ सकती है. अगर आप भी इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो न केवल आपकी कार की माइलेज बेहतर होगी, बल्कि आपके जेब पर भी कम बोझ पड़ेगा.
Latest Stories

जुलाई के अंत में शुरू होगी महिंद्रा BE 6 पैक टू की डिलीवरी, इतनी होगी कीमत; 20 मिनट में होगी 80% चार्ज

Honda की इस कार पर मिल रही बंपर छूट, ग्राहकों की हो जाएगी मौज; जानें क्या है ऑफर

कार का AC 1 नंबर पर चलाया जाए या 4 नंबर पर, क्या है बचत और ठंडक का गणित
