कार का AC 1 नंबर पर चलाया जाए या 4 नंबर पर, क्या है बचत और ठंडक का गणित
अक्सर गर्मियों के दिनों में कार जल्दी गर्म हो जाती है. यदि कार बाहर खड़ी हो, तो यह और तेजी से गर्म होती है. हालांकि यदि आप भी इसका सल्यूशन चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कार को जल्दी ठंडा करने के लिए 1 या 4 में से किस नंबर पर एसी चलाना चाहिए, यह जानना बेहद जरूरी है. साथ ही यह भी समझना चाहिए कि कौन-कौन सी सावधानियां रखना आवश्यक है.

Car AC cooling tips: गर्मियों के मौसम में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होती है. इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आजकल गाड़ियों में एसी आना आम हो गया है. जब गर्मी के मौसम में कार में बैठते हैं, तो अंदर अधिक गर्मी महसूस होती है. अगर गाड़ी धूप में खड़ी हो, तो यह समस्या और बढ़ जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि एसी को किस नंबर पर चलाया जाए ताकि जल्दी ठंडक मिले. क्या 1 नंबर की धीमी हवा जल्दी ठंडा करती है या 4 नंबर की तेज हवा? अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज होते हैं, तो अब आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है. आइए जानते हैं सही तरीका क्या है.
कैसे होगी जल्दी ठंडक
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार जल्दी ठंडी हो जाए, तो सबसे पहले 2-3 मिनट तक एसी को 4 नंबर पर चलाना चाहिए. इससे गर्म हवा तेजी से बाहर निकलती है और कैबिन का तापमान तेजी से गिरता है. इसके बाद आप आराम से 1 या 2 नंबर पर स्विच कर सकते हैं. 4 नंबर पर चलाने से एसी का कंप्रेसर ज्यादा ठंडी हवा छोड़ता है, जिससे कार का इंटीरियर जल्दी ठंडा होता है. वहीं, अगर आप 1 नंबर पर एसी चलाते हैं, तो ठंडक धीरे-धीरे फैलती है, लेकिन इससे फ्यूल की बचत होती है.
इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आप चाहते हैं कि कार जल्दी ठंडी हो, तो एसी चालू करने से पहले कुछ देर के लिए खिड़कियां खोलकर गर्म हवा को बाहर निकलने देना चाहिए. साथ ही री-सर्कुलेशन मोड को ऑन कर देना चाहिए, ताकि बाहर की गर्म हवा अंदर न आ सके. गर्म हवा हल्की होती है और ऊपर की ओर जाती है, जबकि ठंडी हवा भारी होती है और नीचे की ओर गिरती है.
ऐसे में आपको एसी वेंट्स को ऊपर की ओर सेट करना चाहिए, ताकि ठंडी हवा पूरे कैबिन में फैल सके. इसके अलावा, पार्किंग के समय सनशेड का इस्तेमाल करें, क्योंकि धूप में खड़ी कार का इंटीरियर बहुत जल्दी गर्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें: बजाज, Ather और TVS उत्पादन में करेंगी कटौती, रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई अटकी, चीन का ऑटो सेक्टर को झटका
कुछ सावधानियां भी जरूरी
हालांकि एसी चलाते समय कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं. अगर आप तेज फैन पर लंबे समय तक एसी चलाते हैं, तो इससे माइलेज पर असर पड़ सकता है. साथ ही, बंद कार में एसी चालू छोड़कर कभी न सोएं. इससे कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस का खतरा हो सकता है.
Latest Stories

जुलाई के अंत में शुरू होगी महिंद्रा BE 6 पैक टू की डिलीवरी, इतनी होगी कीमत; 20 मिनट में होगी 80% चार्ज

Honda की इस कार पर मिल रही बंपर छूट, ग्राहकों की हो जाएगी मौज; जानें क्या है ऑफर

बजाज, Ather और TVS उत्पादन में करेंगी कटौती, रेयर अर्थ मैग्नेट की सप्लाई अटकी, चीन का ऑटो सेक्टर को झटका
